District Level Malaria Working Committee Meeting : जिला स्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित 

0
201
District Level Malaria Working Committee Meeting
District Level Malaria Working Committee Meeting
Aaj Samaj (आज समाज),District Level Malaria Working Committee Meeting,पानीपत: उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने वीरवार को लघु सचिवालय में जिला स्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की अध्यक्षता करते हुए मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया बुखार की प्रभावी रूप से रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में इन बीमारियों के टेस्ट के लिए 600 रुपये की फीस निर्धारित की गई है। कोई भी इससे अधिक फीस वसूल नहीं कर सकता। निजी अस्पताल निर्धारित फीस से सम्बन्धित सूचना पट्ट भी लगाए, ताकि आमजन को इसके बारे में जानकारी मिल सके।

चिकित्सक इन बुखारों को लेकर भ्रांतियां न फैलाएं

उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय अपने यहां इन बीमारियों की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त करे, जो अपने सम्बन्धित विभाग में साफ-सफाई इत्यादि को सुनिश्चित करे। उन्होंने डीडीपीओ से कहा कि वे सभी सरपंचों को इस बारे जानकारी भी उपलब्ध करवा दें। यही नहीं बैठकों में भी मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया बुखार से सम्बन्धित बातों को लोगों को बताएं। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि कोई भी चिकित्सक इन बुखारों को लेकर भ्रांतियां न फैलाएं। सभी चिकित्सक यह भी सुनिश्चित करें कि कार्ड टेस्ट के बाद डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी टेस्ट भी जरूर करवा लें, ताकि डेंगू की सही कंफर्मेशन हो सके।

सरकारी कार्यालयों में रखे कूलरों को ना चलाएं, पानी से फैल सकते हैं डेंगू के लारवा

उन्होंने सभी अधिकारियों से भी अपील की कि वे अपने कार्यालयों में रखे पौधों या ए.सी. से निकलने वाले पानी और कूलर इत्यादि को भी चेक कर लें कि वहां लार्वा तो पैदा नहीं हो गया है। सरकारी कार्यालयों में कूलरों को चलाना बंद कर दें। सिविल सर्जन डॉ जयंत आहूजा ने बताया कि विभाग द्वारा शहर में टीमें बनाई गई हैं, जो लारवा से सम्बन्धित रिपोर्ट तैयार कर रही हैं। सब-सेंटर पर एक टीम बनाई गई है।उन्होंने कहा कि खड़े पानी में मिट्टी,सरसों का या काला तेल डाल दें, जिससे लारवा मर जाएगा।  उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के प्रधानाचार्य से अपील की है कि वे बच्चों को पूरी बाजू की शर्ट और पेंट व जूते पहनने के लिए प्रेरित करें। अभिभावकों को कहें कि वह आधी बाजू की शर्ट बच्चों को ना पहनाएं। बैठक में नगराधीश राजेश सोनी भी उपस्थित रहे।