संजीव कौशिक, रोहतक:

District Level Karate Competition: रोहतक ट्रेडिशनल कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में आज स्थानीय माता दरवाजा स्थित जाट धर्मशाला में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि आॅल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट देवेन्द्र वशिष्ट ने किया जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा कराटे संघ के सचिव सुमित छिल्लर रहे।

Read Also : High Alert in Rohtak: रोहतक में हाई अलर्ट में प्रशासन

25 स्कूलों के 200 खिलाड़ी लेंगे भाग District Level Karate Competition

यह जानकारी देते हुए आयोजन सचिव अजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रोहतक जिले के 25 स्कूलों से लगभग 200 खिलाडि?ों ने भाग लिया। सभी खिलाड़िÞयों ने अपने-अपने आयु वर्ग व भार वर्ग में कराटे के दांव-पेच दिखाते हुए जोर-आजमाइश की। प्रतियोगिता में ओवर आॅल प्रथम स्थान स्कॉलर रोजरी स्कूल की टीम रही व दूसरे स्थान पर सरस्वती वंदना स्कूल व तीसरे स्थान पर उपकार हाई स्कूल रहा। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि देवेन्द्र वशिष्ट ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

Read Also: Join Aam Aadmi Party: राजी में दर्जनों परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल

ये लोग रहे मौजूद District Level Karate Competition

प्रतियोगिता में रोहतक एसोसिएशन के प्रधान राजीव सहरावत, सचिव दिनेश कुमार, वेदपाल, अजय कुमार, रोहित, नेहा जांगड़ा, विकास, मोहित दलाल, रवीना रूहिल, अंकुश अदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Read Also : Lions Club Pathankot: लायंस क्लब पठानकोट ने आयोजित की बैठक

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook