जिला स्तरीय गीता महोत्सव-वोकल फॉर लोकल पर रहेगा फोकस : वैशाली सिंह

0
291
District level Gita Mahotsav- focus will be on vocal for local: Vaishali Singh

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • प्रदर्शनी में नागरिकों को मिलेगा हाथों से बनी ज्वेलरी, पेंटिंग, देसी परिधान, घरों के सजावटी सामान, चार्जेबल एलईडी बल्ब, विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन खरीदने का मौका
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत ऑन द स्पॉट बनेंगे गोल्डन कार्ड
  • लोगों का मुफ्त में किया जाएगा हेल्थ चेक अप

आगामी 2 से 4 दिसंबर तक आईटीआई में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गीता महोत्सव में इस बार कला और संस्कृति के अलावा प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के नारे को चरितार्थ करने का कार्य किया जाएगा। नागरिकों को प्रदर्शनी में विभिन्न हस्त उत्पाद खरीदने का भी मौका मिलेगा। इसी संबंध में आज अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने प्रदर्शनी लगाने वाले विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं तथा विभागों की बैठक ली।

लोगों को सस्ती दरों पर सामान मिलेगा 

एडीसी ने कहा कि जिला में बहुत से ऐसे स्वयं सहायता समूह तथा नागरिक है जो हाथों से बेहतरीन उत्पाद तैयार करते हैं। प्रदर्शनी में हाथों से बनी ज्वेलरी, पेंटिंग, देसी परिधान, घरों के सजावटी सामान, चार्जेबल एलईडी बल्ब, विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन तथा विभिन्न प्रकार के अन्य उत्पाद का प्रदर्शन किया जाएगा। जहां लोगों को सस्ती दरों पर सामान खरीदने का मौका मिलेगा।

कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था भी की

इसके अलावा सरकारी विभागों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान भारत योजना के तहत ऑन द स्पॉट गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे वहीं मुफ्त में हेल्थ चेकअप का स्टाल भी लगेगा। आयुर्वेद विभाग की ओर से देसी जड़ी बूटियों के माध्यम से इलाज की पद्धति की जानकारी दी जाएगी वहीं देसी दवाइयों का स्टाल भी लगेगा। शिक्षा विभाग की ओर से प्रदर्शनी में आने वाले स्कूली बच्चों के लिए कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है वहीं पर सामान्य काउंसलिंग भी की जाएगी जिसमें बच्चे खुद बच्चों की काउंसलिंग करेंगे।

बैंकों की तरफ से सरकार प्रायोजित स्कीमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उद्यान विभाग किसानों को ऑनलाइन एप्लीकेशन की सुविधा देगा। पशुपालन विभाग पशुओं की देखभाल के बारे में जानकारी देगा। युवाओं को छोटे उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करने को एमएसएमई की ओर से स्टाल लगेगा। डीआरडीए की ओर से सोलर एनर्जी पर प्रदर्शनी लगेगी वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बच्चों की उपयुक्त डाइट के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गीता महोत्सव में पूरे उत्साह के साथ प्रदर्शनी में भाग लें। अधिकारी केवल औपचारिकता पूरी करने के लिए ही स्टाल ना लगाएं बल्कि अपने स्टाल को बेस्ट बनाने का प्रयास करें।

ये भी पढ़े: डायल 112 की टीम ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति और बच्चियों को पहुंचाया हस्पताल

Connect With Us: Twitter Facebook