Aaj Samaj (आज समाज),International Gita Mahotsav 2023,पानीपत : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 के अंतर्गत जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शनिवार को आर्य कॉलेज मैदान में श्रीमद्भागवत गीता जी की आरती के साथ समापन हो गया। करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया समापन कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत गीता को सिर पर रखकर मुख्य पण्डल तक लेकर आए और श्री प्रेम मंदिर की परम अध्यक्षा श्री श्री 1008 कांता देवी महाराज की अगुवाई में श्रीमद्भागवत गीता को मंच पर स्थापित किया गया। दो दिवसीय इस महोत्सव में हजारों की संख्या में ना केवल दर्शक पहुंचे बल्कि विभिन्न विद्यालयों के हजारों विद्यार्थियों ने गीता का मर्म जाना।
समापन कार्यक्रम में करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता जीवन जीने का सिद्धांत सिखाती है। इसमें ना केवल कर्म का महत्व समझाया गया है बल्कि विश्व के कल्याण की हर वो बारीकी समझाई गई है, जिसकी मानव जाति को आवश्यकता है। ऐसा कोई पेशा नहीं जिसके बारे में श्रीमद्भागवत गीता में कर्म योग का सिद्धांत नहीं बताया गया हो। उन्होंने कहा कि स्वामी ज्ञानानंद महाराज की अगुवाई में जिस तरह से गीता का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है उससे भारतीय संस्कृति, धर्म एवं दर्शन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। गीता एक ग्रंथ ही नहीं बल्कि जीवन जीने का सिद्धांत है। उन्होंने गीता महोत्सव के समापन के लिए जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारियों, विभागाध्यक्षों और समाजसेवियों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत गीता हमें कर्म का सिद्धांत सिखाती है। उन्होंने अपने संस्मरण सुनाते हुए जेलों में बंद कैदियों और बंदियों के जीवन में श्रीमद्भागवत गीता के कारण हुए बदलाव की बातों को सांझा करते हुए कहा कि हम जीवन में श्रीमद्भागवत गीता के संदेश को धारण कर लें तो संसार में ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका हम समाधान ना कर सकें। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।  इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, सीटीएम राजेश सोनी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और जीओ गीता के प्रतिनिधि के तौर पर अनिल मदान, रमेश माटा,  रविन्द्र सैनी, जिला स्काउट्स के अध्यक्ष गुलाब पांचाल आदि भी उपस्थित रहे।