District Level Employment Fair : जिला स्तरीय रोजगार मेला 20 जुलाई को नांगल खेड़ी में : उपायुक्त 

0
185
District Level Employment Fair
District Level Employment Fair
Aaj Samaj (आज समाज),District Level Employment Fair, पानीपत :  उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार बेरोजगारों को राजगार उपालब्ध कराने को लेकर कृ तसंकल्प है। इसी कड़ी में आगामी 20 जुलाई को जिले के गांव नांगल खेड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में विभिन्न नामची कंपनियों के अधिकारी 2022- 2023 के एनएसजीएफ के पास आउट बच्चों को रोजगार उपलब्ध करायेंगे। रोजगार मेले में रोजगार पाने के इच्छुक बच्चे अपने बॉयोडाटा के साथ समय पर पहुंचे।