District Level Cultural Festival Concludes : हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखती है कल्चरल फेस्ट : अंजू भाटिया

0
208
District Level Cultural Festival Concludes
District Level Cultural Festival Concludes
  • सांस्कृतिक उत्सव से निखरता है बच्चों का व्यक्तित्व : कुलदीप दहिया
Aaj Samaj (आज समाज),District Level Cultural Festival Concludes,पानीपत : हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा डॉक्टर एमकेके आर्य पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन पानीपत में सरकारी स्कूलों के छात्रों में लोक कला प्रतिभा को तराशने के लिए जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का समापन किया गया। जिला स्तरीय कल्चरल फ़ेस्ट में दूसरे दिन प्रत्येक खंड से कक्षा नौवीं से बारहवीं के 500 बच्चों ने भाग लिया। सभी विजेता व प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीईओ पानीपत कुलदीप दहिया ने की। समापन समारोह की मुख्य अतिथि अंजू भाटिया ने बताया कि सांस्कृतिक उत्सव से बच्चों को सीखने का मौका मिलता है। पानीपत के सरकारी स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से हरियाणवी सभ्यता व संस्कृति की झलक से सबका मन मोह लिया। डीईओ कुलदीप दहिया ने बताया कि शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा बच्चों में शिक्षा के साथ साथ चार सांस्कृतिक विधाओं के माध्यम से सर्वांगीण विकास करने का प्रयास किया है।

 

District Level Cultural Festival Concludes
District Level Cultural Festival Concludes
दूसरे दिन समापन पर डीईईओ राकेश बूरा ने बताया कि आजकल हर क्षेत्र में सरकारी स्कूलों के छात्र अपनी प्रतिभा से रोजगार के अवसर पा रहे है। उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की बात कही ताकि बच्चों का मनोबल बढ़ सके। डाइट प्राचार्य बिजेंद्र नरवाल ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ अपनी रुचि अनुसार क्षेत्र में मेहनत करनी चाहिए। जिला नोडल अधिकारी व प्राचार्य सुमेर सिंह ने बताया कि खंड स्तर पर विभिन्न विधाओं एकल नृत्य, समूह नृत्य व रागनी के विजेता बच्चे जिला स्तर पर भाग लिया। उन्होंने अच्छे प्रबंधन के लिए पानीपत टीम को बधाई दी। जिला कॉर्डिनेटर प्रदीप मलिक ने बताया कि कल्चरल फेस्ट के माध्यम से बच्चे हरियाणा प्रदेश की सभ्यता व संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
मंच संचालन विपिन कुंडू, किरण बाला, रणदीप मान, सोमपाल ने किया। निर्णायक मंडल में प्रियंका कौशिक, सीमा गोंधी, ममता सोनी, दीपक, रीटा, शोभा आर्य, मोनिका कटारिया, मेघा, शिखा, मानसी, विधि ने भूमिका अदा की। इस अवसर पर प्राचार्य मीनू चौधरी, सुमन मोर, सरला मलिक, बिंदिया, पवन आर्य, सुभाष, पवन आर्य, अनिल कुमार, जयपाल सरोहा, मीनाक्षी, रविंद्र डिकाडला, सुभाष चंद्र, जिला संयोजक प्रदीप मलिक, हैड टीचर ज़यदीप, महेंद्र, शक्तिधर, सुनील मलिक, अजेंद्र कुंडू मौजूद रहे।
ये रहे परिणाम
जिला संयोजक प्रदीप मलिक ने बताया कि जिला स्तरीय कल्चरल फ़ेस्ट पानीपत में कक्षा नौवीं से बारहवीं में समूह नृत्य में राजकीय कन्या स्कूल मतलौडा प्रथम, राजकीय कन्या स्कूल मॉडल टाऊन द्वितीय व राजकीय स्कूल सिठाना तृतीय और राजकीय कन्या स्कूल इसराना को सांत्वना पुरस्कार रहे। एकल नृत्य में राजकीय स्कूल सिठाना प्रथम, आरोही स्कूल बापौली द्वितीय व राजकीय स्कूल सनौली तृतीय स्थान प्राप्त किया। रागनी में राजकीय स्कूल सनौली प्रथम, राजकीय कन्या स्कूल मॉडल टाउन द्वितीय, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पानीपत तृतीय स्थान पर रहे। लघु नाटिका में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पानीपत प्रथम, राजकीय कन्या स्कूल नौल्था द्वितीय, राजकीय स्कूल तहसील कैंप तृतीय व राजकीय कन्या स्कूल बापौली को सांत्वना पुरस्कार मिला।