District Level Convention of United Trade Unions : दो दिवसीय विशाल रोष प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियनों की जिला स्तरीय कन्वेंशन आयोजित

0
324
District Level Convention of United Trade Unions
District Level Convention of United Trade Unions
Aaj Samaj (आज समाज), District Level Convention of United Trade Unions, पानीपत : पानीपत केंद्रीय श्रमिक संगठनों व कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर लघु सचिवालय पानीपत पर दो दिवसीय विशाल रोष प्रदर्शन व धरने की तैयारियों को लेकर सीटू जिला कार्यालय गीता कॉलोनी पानीपत में संयुक्त ट्रेड यूनियनों की जिला स्तरीय कन्वेंशन आयोजित की गई। कन्वेंशन में सीटू, एटक, एआई यू टी यू सी, इंटक, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, हरियाणा कर्मचारी महासंघ के सक्रिय कार्यकर्ता कन्वेंशन में उपस्थित हुए।

इन्होंने किया संबोधित

कन्वेंशन की अध्यक्षता सीटू जिला उपप्रधान गुलाब सिंह, एटक से अशोक पवार, एआई यूटीयूसी की तरफ से शेर सिंह, इंटक की तरफ से महावीर शर्मा, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला प्रधान अमरीश त्यागी, हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान महावीर सहरावत आदि ने संयुक्त रूप से की। कन्वेंशन को सीटू राज्य सचिव सुनील दत्त, एटक जिला सचिव पवन सैनी एडवोकेट, एआईयूटीसी से इंदर सिंह, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव शिवकुमार अहलावत, कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव राजेंद्र सिंह नैन, नवीन सपड़ा सीटू नेता अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान डॉ सुरेंद्र मलिक, जिला सचिव राजपाल, सेवा सिंह मलिक, खेत मजदूर यूनियन के जिला प्रधान रोहतास, राज्य सह सचिव राजेंद्र छोकर आदि ने संबोधित किया।

9-10 अगस्त को सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाएंगे

उपरोक्त नेताओं ने भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर किसान व कर्मचारी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी संयुक्त आंदोलन करने का ऐलान किया। आगामी 9-10 अगस्त 2023 को भारत छोड़ो आंदोलन की ऐतिहासिक दिवस पर पानी पत्र लघु सचिवालय पर हजारों की संख्या में किसान मजदूर कर्मचारी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाएंगे। भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिन भर ऐलान किया जाएगा देश को आर्थिक तौर पर बर्बाद करने वाली भाजपा नेतृत्व वाली तानाशाह सरकार गद्दी छोड़ो, मजदूर किसान कर्मचारी वह जनविरोधी नीतियों को वापिस लो। कन्वेंशन में लगातार भारी बारिश के चलते और यमुना नदी से जुड़े इलाके और राज्य के अन्य क्षेत्रों में आई बाढ़ में किसानों और खेत मजदूरों की बर्बाद हुई फसलों कि तुरंत गिरदावरी की जाए और किसानों के ट्यूबवेल और गांव में भारी बारिश के चलते जो घर नष्ट हुए हैं उनका भी सर्वे करके हरियाणा सरकार तुरंत आर्थिक राहत प्रदान करें यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से कन्वेंशन में पारित किया गया।

कन्वेंशन की मुख्य मांगे

  • मजदूरों के खिलाफ बनाए गए लेबर कोड तुरंत रद्द करो, श्रम कानूनों को सख्ती से लागू करो।
  • न्यूनतम वेतन मासिक 26 हजार रुपये लागू करो।
  • सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण वापस लो, कौशल रोजगार निगम खत्म करो।
  • योजना कर्मियों और सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करो।
  • बेरोजगारों को काम दो, सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को तुरंत भरा जाए।
  • समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए, ठेकेदारी प्रथा खत्म की जाए।
  • सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली को मजबूत करो, सभी आवश्यक वस्तुएं सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाई जाए।
  • सभी के लिए सम्मानजनक पेंशन का अधिकार दो।
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करो।
  • किसानों की फसल खरीद गारंटी कानून एमएसपी लागू करो।