District Level Chess Competition
आज समाज डिजिटल, महेंद्रगढ़ :
District Level Chess Competition युवा चेस एसोसिएशन की ओर से श्रीकृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीहमा में दूसरी दो दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। चीफ आरबिटर अक्षय कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में 23 और 24 दिसंबर को आयोजित होगी।
दो-दो खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जाएंगे (District level chess competition)
इसमें मुख्य अतिथि महेंद्रा कुमार नायक जिला युवा अधिकारी (नेहरू युवा केंद्र नारनौल) मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिले के अंडर – 8, 12, 16 व 20 आयुवर्ग के लड़के एवं लड़कियां भाग लेंगे। प्रत्येक आयुवर्ग से पहले दो लड़के व लड़कियां राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे। इनका वहन युवा चेस एसोसिएशन द्वारा दिया जाएगा।
ईनाम और प्रशस्ति पत्र से होंगे सम्मानित (District level chess competition )
विजेता खिलाड़ियों को नगद ईनाम, ट्रॉफी और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। अक्षय कुमार ने यह भी बताया कि इच्छुक खिलाड़ी 23 दिसंबर को प्रात: दस बजे तक श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं एवं 8685868736 मोबाइल नम्बर पर अन्य किसी जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।
Also Read : SC Society Will No Longer Tolerate Atrocities अब नहीं सहेगा एससी समाज अत्याचार, खाप करेगी सहायता : तंवर
Also Read : Lic Ipo in Next Quarter मौजूदा वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में ही आएगा LIC का IPO , ट्वीट कर दी जानकारी