सूरज स्कूल बलाना में महेंद्रगढ़ जिला सिलंबम एसोसिएशन के द्वारा जिला स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन

0
344
District level championship organized by Silambam Association at Suraj School Balana
District level championship organized by Silambam Association at Suraj School Balana

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सूरज स्कूल बलाना में महेंद्रगढ़ जिला सिलंबम एसोसिएशन के द्वारा जिला स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न आयु एवं भार वर्गों में 150 बच्चों ने भाग लिया। जिसमे अलग अलग इवेंट्स में बच्चो ने पदक प्राप्त किए। कार्यक्रम में हरियाणा सिलंबम एसोसिएशन के महासचिव एस.के. वशिष्ठ एवं सूरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलाना के प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस प्रतियोगिता ये सभी मौजूद रहे

जिला सिलंबम एसोसिएशन के महासचिव पदाधिकारी श्रवण शर्मा एवं बिजेंद्र कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में खिलाड़ी हर्ष, अनुज, रोहित, अमित, अंकित, नीरज, नकुल, इशांत, हर्षित, सौरभ, सचिन, जतिन, राजा, पीयूष, जय, सुमित, साहिल, संदीप, अंकित, मोहित, दौलत ने गोल्ड मेडल तथा निखिल, सचिन, जतिन, दीपांशु, रोहित, अनुज ने सिल्वर मेडल विजेता रहे। इस प्रतियोगिता के दौरान स्कूल स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  परशुराम चौक पर गणतंत्र दिवस पर किया गया ध्वजारोहण

ये भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

ये भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में धूमधाम मनाया गणतंत्र दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook