District Level Athletics Competition में आर्य बाल भारती विद्यालय का खिलाड़ी युवराज प्रथम स्थान पर 

0
174
District Level Athletics Competition
District Level Athletics Competition

Aaj Samaj (आज समाज),District Level Athletics Competition , पानीपत : हरियाणा स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आर्य बाल भारती विद्यालय के खिलाड़ी युवराज ने अंडर 14 में शॉट पुट में 13.80 सेंटीमीटर दूरी तय करते हुए जिला पानीपत में प्रथम स्थान प्राप्त किया और इसके साथ-साथ इसी खिलाड़ी ने डिस्कस थ्रो में भी 40 मी डिसकस फेंक कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान आर्य रणदीप कादियान ने इस खिलाड़ी को सम्मानित करते हुए कहा कि आज आपने अपना व अपने विद्यालय का अपने अभिभावक का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में खेलने से ही बच्चों की प्रतिभाएं निकलती है।

 

पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए

जो बच्चे अपने पसीने को खेल के मैदान में बहाता है उन बच्चों के जीवन में उन्नति ही उन्नति होती है। विद्यालय के प्रिंसिपल सत्यवान मलिक ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सदा बच्चों को अपने जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए, उन्होंने कहा कि हमारे देश का इतिहास सरवटे मुखी विधाओं का और शिक्षाओं का रहा है खिलाड़ी को अनुशासन जीवन देने की शिक्षा दी। इस अवसर पर उप प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों को सदा अनुशासन में रहते हुए शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग अवश्य लेना चाहिए। खेलों में भाग लेने से बच्चों के शारीरिक विकास की गति तेज होती है। विद्यालय के डीपी जगदीश चहल सुनील शर्मा, कपिल आर्य, संजू आर्य, योगाचार्य प्रवीण आर्य सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।