आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व मनीषा बतरा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरपर्सन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पानीपत के मार्गदर्शन व अमित शर्मा, मुख्या न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पानीपत के द्वारा आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में शिक्षा विभाग के साथ मिलकर विश्व पृथ्वी दिवस पर चित्र, कविता व प्रेरणादयाक वाक्यों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों ने पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया
इस आयोजन का अमित शर्मा मुख्यन्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव ने पौधरोपण कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर रमेश कुमार शिक्षा अधिकारी पानीपत ने अमित शर्मा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का स्वागत किया प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। इस मौके पर डॉक्टर हरीश सुपरिन्टेन्डेन्ट शिक्षा विभाग, आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे इस प्रतियोगिता का आयोजन लीगल लिटरेसी क्लब स्कूल के साथ मिलकर किया गया।
Read Also : गर्मी से बरती जाने वाली सावधानियां – उपायुक्त रंधावा Deputy Commissioner Randhawa
Read Also : लखनऊ से अग्रोहा धाम जा रहे अग्रवाल समाज के 31 परिवारों का महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट ने रोहतक रेलवे स्टेशन पर किया भव्य स्वागत Maharaja Agrasen Development Trust