गुरदासपुर : जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के प्रयास से 2 साल बाद परिजनों से मिल पाया बच्चा

0
341
SAVE
SAVE

गगन बावा, गुरदासपुर :
जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की सचिव नवदीप कौर गिल की ओर से स्थानीय चिल्ड्रन होम का दौरा किया गया। इस दौरान सुपरिटेंडेंट चिल्ड्रन होम ने माननीय जज मैडम गिल को बताया कि 29 जुलाई को चिल्ड्रन होम में चिल्ड्रन वेलफेयर कमेटी गुरदासपुर की ओर से एक बच्चे सुखविंदर सिंह सन्नी पुत्र निर्मल सिंह को भेजा गया था?। इस संबंध में मैडम गिल की ओर से माननीय चेयरपर्सन जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी रमेश कुमारी के ध्यान में बात लाई गई। माननीय चेयरपर्सन की ओर से दी गई हिदायतों के अनुसार मैडम गल की ओर से सुपरिटेंडेंट चिल्ड्रन होम गुरदासपुर को हिदायत जारी की गई बच्चे के परिजनों का पता लगाया जाए ताकि उसे उसके घर सुरक्षित भेजा जा सके।
ट्रक में हो गया था सवार :
इस संबंध में चेयरपर्सन रमेश कुमारी की हिदायत के अनुसार बच्चे के माता-पिता का पता लगाया गया, जिससे यह बात सामने आई कि बच्चा आज से करीब 2 साल पहले गलती से गुरदासपुर से एक ट्रक में बैठकर मध्यप्रदेश चला गया था। यह बच्चा चिल्ड्रन वेलफेयर कमेटी मध्य प्रदेश ने चिल्ड्रन वेलफेयर कमेटी गुरदासपुर के साथ तालमेल करके वापस भेजा है। माननीय सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी गुरदासपुर के नेतृत्व में 30 जुलाई को चिल्ड्रन वेलफेयर कमेटी गुरदासपुर और सुपरिंटेंडेंट चिल्ड्रन होम गुरदासपुर के सहयोग से बच्चे की काउंसलिंग कर उसके पिता निर्मल सिंह, बहन सोनिया और जीजा सूरज निवासी पंछी कॉलोनी गुरदासपुर के हवाले किया गया।