करनाल : जिला करनाल में अमृत महोत्सव के अंतर्गत हुआ पौधारोपण का आगाज

0
428
Livelihood Mission
Livelihood Mission

प्रवीण वालिया, करनाल :
डा. अमरिन्दर कौर (रिटा. आईएफएस) एवं सी.ई.ओ, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचकूला ने खंड कुंजपुरा में कमहिला ग्राम संगठन के सदस्यों के साथ स्टेडियम में वृक्षारोपण करके सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अमृत महोत्सव का उद्घघाटन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने खण्ड करनाल के काछवा गांव मे स्थित आरएसईटीआई ट्रेनिंग सैंटर में स्वंय सहायता समूह के साथ जुड़ी महिलाओं के साथ वृक्षारोपण किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा जिला परिषद के विकास भवन में करनाल जिले के 63 स्वंय सहायता समूहों को एक करोड़ 23 लाख रुपए के बैंक लोन के चैक वितरित किए और 10 आईआईबीएफ सर्टिफाइड महिलाओं को जिनका सीएससी चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है, उन्हें मोरफो डिवाइस भी वितरित किए। मुख्य अतिथि ने गौरव कुमार, सी.ई.ओ., जिला परिषद,करनाल और मिशन मे कार्यरत कर्मचारियों से भी मिशन से जुड़ी कई गतिविधियों की समीक्षा की। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, करनाल के सीईओ गौरव कुमार ने बताया कि जिले में अब तक कुल 71.02 करोड़ रुपए ऋण के रूप मे स्वंय सहायता समूह के सदस्यों को दिलवाए गए हैं, जो कि पूरे हरियाणा में र्स्वाधिक है। इस धन राशि से महिलाएं अपनी आजीविका को बढ़ा रही है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक जुबिन सालु द्वारा डा. अमरिन्दर कौर व गौरव कुमार का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर डी.एफ.एम., गुरमीत सिंह विर्क, सभी खण्ड के बी.पी.एम./इन्चार्ज व जिले करनाल में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं मौजूद रही।
फोटो कैपशन 4 केएनएल-2