पी.एच.डी की उपाधि से सम्मानित हुए जिला सूचना जन सम्पर्क अधिकारी डा. सुनील कुमार बसताड़ा

0
262
District Information Public Relations Officer Dr. Sunil Kumar Bastada honored with Ph.D.
District Information Public Relations Officer Dr. Sunil Kumar Bastada honored with Ph.D.

प्रवीण वालिया, करनाल :
अमेरिका की सोशल अवेयरनेस एंड पीस यूनिवर्सिटी और भारत के रेनबो चैरिटीज यूनिवर्सल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर के रोटरी क्लब में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जस्टिस यू.सी. बारूपाल ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिभाओं को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की।

जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में यूएसए के एक विश्वविद्यालय ने दिया जर्नलिज्म एंड सोशल सर्विसिस में सम्मान

इसी कड़ी में यमुनानगर में बतौर जिला सूचना जन सम्पर्क अधिकारी के तौर पर कार्य कर रहे डा. सुनील कुमार बसताड़ा को जर्नलिज्म एंड सोशल सर्विसिस में पी.एच.डी की उपाधि से सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में डा. सुनील कुमार ने कई अभूतपूर्व योगदान दिए है। प्रदेश भर में इनके कामो की सराहना होती रही है। पी.एच.डी की उपाधि मिलने के बाद डा. सुनील कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उपाधि मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है और उनकी लाइफ का गौरवपूर्ण लम्हा है। डा. सुनील कुमार बसताड़ा ने बताया कि पीस यूनिवर्सिटी के सौजन्य से यह मानद पीएचडी शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण के क्षेत्र में काम करने वाले 25 विभूतियों को उनकी विशेषज्ञता के आधार पर प्रदान की गई। मुख्य अतिथि जस्टिस बारूपाल ने सभी सम्मानित शख्सियतों ज्ञान और योगदान की प्रशंसा की।

उन्होंने रेनबो चैरिटीज यूनिवर्सल ट्रस्ट द्वारा गत 14 वर्षों से किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों को भी सराहा। इस अवसर पर गणमान्य अतिथि के रूप में डॉ. जितेंद्र कौशिक, डॉ. ओ.पी. गुप्ता, डॉ. अनंत राम, डॉ. सप्तगिरी, डॉ. अंकित गांधी और आरपी सिंह,समारोह में उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के आयोजन में राष्ट्रवादी सर्व समाज विकास मंच ने भी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में आयोजक .श्री आनंद ने कहा कि समाज के प्रतिष्ठित लोगों को रह सम्मान देते कहा कि रैनबो पिछले कई शिक्षा के साथ साथ समाज की अन्य गतिविधियों में काम कर रही है उन्होंने सभी सम्मानित शख्सियतों को बधाई दी और गणमान्य अतिथियों का आभार जताया।

ये भी पढ़ें :पहली धुंध का कहर, नेशनल हाईवे-44 आपस में भिड़े करीब 30 वाहन

ये भी पढ़ें :हर रोज बूथो पर हो रही हैं 15 बैठकें : शिक्षा मंत्री

ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook