जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की टीम ने अपनी कला के माध्यम से पहुंचाई सरकार की योजनाओं की जानकारी

0
266
District Information and Public Relations Officer
District Information and Public Relations Officer

इशिका ठाकुर, इंद्री :
जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कौशिक के दिशा-निदेशानुसार केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की खंड बाल विकास अधिकारी मीना रतन के सहयोग से खंड के गांव धूमसी व खानपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय करनाल की ड्रामा पार्टी के बेहतरीन कलाकारों ने अपने विकास गीतों के माध्यम से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र, विवाह शगुन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, स्कूलों में दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं के साथ-साथ सरकार की 8 वर्षों की नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। आयोजित कार्यक्रमों में गांवों की ग्रामीण महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

लोगों को सरकार की सभी नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी मिली

कार्यक्रम में एक ओर जहां सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के कलाकार गुलाब व अन्य कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के साथ-साथ जिला में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी दी। वहीं इन कलाकारों ने लोगों का आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों को संस्कारवान बनाए और उन्हें नशे जैसी बुराईयों से दूर रखें। उन्होंने लोगों से सामाजिक कुरीतियों को नष्टï करने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग कलाकार सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को गांव-गांव में पहुंचकर लोगों तक पहुंचाते हैं ताकि लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सकें।

कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के कलाकार स्टेज मास्टर ईशम सिंह सैनी ने कार्यक्रम के बीच-बीच मे अपने चुटकलों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया और साथ ही साथ उन्होंने प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया ताकि जनता केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों एवं योजनाओं की सही जानकारी मिल सकें। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा किए गए कार्यक्रम से प्रभावित होकर लोगों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सरकार की सभी नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी मिलती है। इसलिए समय-समय पर सरकार की नीतियों एवं योजनाओं से संबंधित इस प्रकार के कार्यक्रम अवश्य आयोजित होने चाहिए।

इस मौके पर ये सभी उपस्थित रहे

इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीलम देवी, राजबाला, रेखा रानी, उषा देवी, मधु, रचना देवी, मीनाक्षी, सुदेश रानी, ग्रामीण महिलाएं रीटा, बरखा देवी, राजदुलारी, शिक्षा देवी, सितारा, सुमित्रा देवी और पालो देवी सहित अन्य गांव महिलाएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें : इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल की छह छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मारी बाजी

यह भी पढ़ें – Earthquake Update: तुर्की और सीरिया भूकंप से अब तक 4000 से ज्यादा मौतें तुर्कियें में फिर 5.6 तीव्रता का भूकंप

Connect With Us: Twitter Facebook