- सिविल सर्जन द्वारा आधी रात को सिविल अस्पताल एवं नशामुक्ति केंद्र की इमरजेंसी चेकिंग
जगदीश, नवांशहर :जिला स्वास्थ्य विभाग शहीद भगत सिंह नगर आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है, जिससे आम लोगों का सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर भरोसा बढ़ा है.
इसी क्रम में सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा ने शनिवार और रविवार को मध्यरात्रि में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों का अघोषित निरीक्षण किया, जिसका उद्देश्य आम लोगों को समय पर आपातकालीन और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का प्रावधान सुनिश्चित करना है. जिन स्वास्थ्य संस्थानों की यादृच्छिक रूप से जाँच की गई उनमें सिविल अस्पताल, नवांशहर और नशामुक्ति केंद्र, नवांशहर शामिल हैं।
आधी रात को सिविल अस्पताल एवं नशामुक्ति केंद्र की इमरजेंसी चेकिंग
इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. देविंदर ढांडा ने सिविल अस्पताल नवांशहर में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने विशेष रूप से इमरजेंसी ब्लॉक और मदर-चाइल्ड वार्ड का निरीक्षण किया और मरीजों से सीधे बात भी की. उन्होंने सभी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए स्वयं उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की। सिविल सर्जन ने कहा कि आमजन को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में और सुधार लाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर निरीक्षण कर रहा है ताकि लोग सरकारी सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि रात में चेकिंग का उद्देश्य मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर की जांच करना और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की प्रक्रियाओं में सुधार करना है. यह चेकिंग अभियान देर रात तक चलता रहा।
स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध
जिला स्वास्थ्य प्रमुख ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होनी चाहिए. लोगों को समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। डॉ। ढांडा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. सिविल सर्जन ने लोगों से पंजाब सरकार की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की और कहा कि स्वास्थ्य विभाग उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
इस मौके पर पीए अजय कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: टाईम्स इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हरियाणा दिवस
ये भी पढ़ें :नौसेना अल्ट्रा धावकों की टीम को नौसेना के दिग्गजों ने झंडी दिखाकर किया रवाना
ये भी पढ़ें :पहलः ट्राइडेंट फाउंडेशन ने भारत को प्रदूषण मुक्त करने शुरु किया गांवों को गोद लेना
Connect With Us: Twitter Facebook