जगदीश सेठ,नवांशहर:
अमेरिका और चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र ढांडा के कुशल नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से निपटने के इंतजामों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
कोविड-19 संबंधी निर्देशों का ईमानदारी से पालन जरूरी : सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार टीकाकरण है और वर्तमान में जिले में कोवैक्सीन की 1260 खुराक उपलब्ध है और जिले में कोविशील्ड की आपूर्ति भी शुरू हो गई है, जिसमें से कोविशील्ड की 100 खुराक जिला अस्पताल नवांशहर को उपलब्ध करा दी गई है। सिविल सर्जन ने कहा कि जिला अस्पताल नवांशहर में कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है और जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला अस्पताल नवांशहर में दो पीसीए ऑक्सीजन (प्रेशर स्विंग अबॉर्शन) प्लांट और एक एलएमओ है। ऑक्सीजन टैंक चल रहे हैं, जिससे कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति की जा सकती है। इन संयंत्रों के अलावा जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग कम मात्रा में ऑक्सीजन की आवश्यकता होने पर किया जा सकता है। इसलिए कोरोना मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि जिले में आज करीब एक माह के बाद कोरोना का मामला सामने आया है, ऐसे में हमें बेहद सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो स्वास्थ्य विभाग की टीमें उसे घर में ही आइसोलेट कर देती हैं, जिससे कोरोना का आगे प्रसार रुक जाता है। उन्होंने आगे बताया कि जिले में अब तक 5 लाख 42 हजार 598 आरटीपीसीआर और आरएटी जांच कराई जा चुकी है और इन जांचों को कराने का सिलसिला लगातार जारी है और निकट भविष्य में प्रतिदिन जांचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों की रोकथाम के लिए जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण और कोविड के समुचित व्यवहार के अनुपालन सहित सभी तैयारियां पूरी हैं।
सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता गतिविधियां बहुत जरूरी हैं। इसलिए सरकारी स्वास्थ्य संगठन व मैदानी अमला लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क से मुंह ढकने, एक-दूसरे से 2 गज की दूरी रखने, साबुन से बार-बार हाथ धोने आदि के लिए जागरूक कर रहे हैं।
कोविड-19 संबंधी निर्देशों का पालन करने की अपील की
उन्होंने जिला वासियों से आगामी त्योहारों के दौरान अधिक भीड़ से दूर रहने तथा कोविड-19 संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि दिसंबर-जनवरी माह में आने वाले त्योहारों के दौरान बाजारों में अधिक भीड़ होने से संक्रमण फैलने की संभावना हो सकती है, इसलिए कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे वर्तमान प्रयासों के मद्देनजर अगले कुछ दिन सावधानियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। हैं यदि हम आगामी त्योहारी सीजन में कोविड-19 से संबंधित सावधानियों का ईमानदारी से पालन करते हैं तो हम निश्चित रूप से कोरोना की अगली संभावित लहर को रोकने में सफल होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाले त्योहारों में बाजारों में भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने की बजाय घर में ही रहकर अपने प्रियजनों, परिवारजनों व रिश्तेदारों के साथ त्योहारों का लुत्फ उठाएं। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई हर व्यक्ति का पहला ‘धर्म’ होना चाहिए और स्वास्थ्य विभाग में हम लोग किसी भी कीमत पर लोगों के कीमती जीवन को बचाना अपना धर्म मानते हैं।
फेस मास्क जरूर पहनें
सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि यह देखा गया है कि लोग बाजारों में कोविड-19 से संबंधित निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, जिससे कोरोना के फैलने का खतरा रहता है, इसलिए घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क जरूर पहनें। ढक कर रखें और एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रखें। साबुन आदि से बार-बार हाथ धोना भी बहुत जरूरी है। लोगों का कर्तव्य है कि इस बीमारी के गंभीर लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की लांचिंग
ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान
ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत