मनोज वर्मा,कैथल :
शरद पूर्णिमा के अवसर पर अग्रोहा धाम में लगे वार्षिक मेले के लिए कैथल से अग्रोहा विकास ट्रस्ट के बैनर तले बस रवाना की गई । अग्रोहा विकास ट्रस्ट के जिला प्रधान राम कुमार बंसल के नेतृत्व में यह बस रवाना हुई । इससे पहले कैथल के पेहवा चौक पर महाराजा अग्रसेन के चरणों में नमन किया गया। प्रधान राम कुमार बंसल ने कहा की, महाराजा अग्रसेन ने गरीबों को ऊंचा उठाने के लिए समाजवाद को बढ़ावा दिया। यहां तक की गरीबों की मदद के लिए अपनी नगरी से गरीबों को एक ईंट एक मुद्रा हर घर से देने की परंपरा लागू करके हर जरूरतमंद की सहायता कि, ताकि गरीब व्यक्ति ईंट से अपना मकान बनाकर रह सके और मुद्रा से व्यापार करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके।
अग्रवाल समाज की आस्था अग्रोहा धाम से हुई है जुड़ी
महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलकर ही देश का अग्रवाल समाज धार्मिक व सामाजिक कार्य में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम से ही जुड़ी है विश्व के अग्रवाल समाज की आस्था। पूरे विश्व के अग्रवाल समाज की आस्था अग्रोहा धाम से जुड़ी हुई है। आज देश की अग्रवाल समाज राष्ट्र व जनता की सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। जहां तक की समाज के व्यक्तियों द्वारा देश के कोने-कोने में अपनी अलग-अलग संस्था बनाकर धर्मशाला, स्कूल, अस्पताल, मेडिकल कालेज, गोशाला, प्याऊ, मंदिर आदि बनाकर जनहित में कार्य कर रहा है। जिसका लाभ देश के हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। इस अवसर पर रमेश गर्ग, राजीव गुप्ता, राजीव गर्ग, हैप्पी बंसल, रमेश कठवाडिया, नीतीश बंसल, प्रीतिश बंसल, नरेन्द्र मित्तल, तरसेम गर्ग, सज्जन सिंगला, ललित गोयल, मनीष गोयल भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : हरिओम कौशिक बने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सलाहकार
ये भी पढ़ें : महर्षि वाल्मीकि के शिक्षा मार्ग पर बढऩे से होगा समाज उत्थान : राज्यमन्त्री ढांडा
ये भी पढ़ें : मोबाईल फोन वापिस लौटाकर डेरा प्रेमी दलशेर इंसा ने दिया ईमानदारी का परिचय
ये भी पढ़ें : मंडी में धान की आवक कम , 25% रहा उठान