आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। सोमवार 9 मई को प्रात: 11 बजे विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली लघु सचिवालय के द्वितीय तल सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसी को लेकर उपायुक्त सुशील सारवान ने शुक्रवार को सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्य करवाने वाले विभागों के अधिकारियों की बैठक कर निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने विकास कार्यो की नवीनतम रिपोर्ट तैयार कर इसे उपायुक्त कार्यालय में जमा करवा दें। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, एसडीएम पानीपत विरेन्द्र ढुल, एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक, अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद रविन्द्र मलिक इत्यादि भी उपस्थित रहे।

 

 

पानीपत में 9 मई को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली