Sangrur News : जिला फुटबॉल एसोसिएशन ने कराई फुटबॉल प्रतियोगिता

0
135
जिला फुटबॉल एसोसिएशन ने कराई फुटबॉल प्रतियोगिता
जिला फुटबॉल एसोसिएशन ने कराई फुटबॉल प्रतियोगिता
Sangrur News (आज समाज)संगरूर : जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा राम मुहम्मद सिंह आजाद फुटबॉल क्लब और मैड अबाउट फुटबॉल अकादमी बठिंडा के बीच 19वीं सीनियर पंजाब फुटबॉल लीग डिवीजन थ्री मस्तवाना साहिब संगरूर में आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर विनरजीत गोल्डी ने शिरकत की। सभी खिलाड़ियों से परिचय किया और खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर डीएफए अध्यक्ष रपिंदर भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, हरपाल सिंह, सचिव विक्रम उपाध्यक्ष काहनदास, तकनीकी सचिव प्यारा सिंह, अध्यक्ष यादविंदर यादी के अलावा भरत, हरि शर्मा, भूषण कांत शर्मा कई सदस्य मौजूद रहे ।