मनोज वर्मा, कैथल:

आज यहाँ रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान रमेश हरित व जिला सचिव जय प्रकाश शास्त्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि, रिटायर्ड कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी की मीटिंग कल 12 बजे लघुसचिवालय कैथल में बुलाई गई है। जिसमें जन शिक्षा अधिकार मंच के 10 दिसम्बर को जिला स्तर के प्रदर्शन व हरियाणा पेंशनरज तालमेल कमेटी की 15 दिसम्बर को करनाल में होने वाली कन्वेंशन बारे विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार पेंशनरों का मेडिकल भत्ता छीनने का प्रयास कर रही है।

केंद्र व राज्य सरकार से संबंधित मांगों की सरकारें अनदेखी ना करें

बीमा कंपनियों के माध्यम से मेडिकल पॉलिसी दिलवाकर सरकार सेवानिवृत्त कर्मियों व कर्मियों का चिकित्सा भत्ता हड़पना चाहती है। निजी अस्पतालों व बीमा कंपनियों का आपसी गठजोड़ जनता व सरकार के धन की लूट कर इलाज से वंचित करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार से संबंधित मांगों की सरकारें अनदेखी ना करें । उन्होंने सरकार से मांग की कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए, मेडिकल भत्ता ₹3000 मासिक लागू किया जाए, करोना के दौरान रोका गया 18 महीनों का महंगाई भत्ता जारी हो, आयु बढऩे पर पेंशन बढ़ोतरी 65, 70, 75 वर्षों में की जाए। रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट बहाल की जाए, केम्यूटेशन की कटौती 15 वर्ष की बजाय 10 वर्ष में पूरी की जाए।

ये भी पढ़े: जाति विशेष के खिलाफ दीवारों पर नारे लिखना निंदनीय : सुशील बिन्दलिश

Connect With Us: Twitter Facebook