आज समाज डिजिटल, नारनौल
District Employment Office: जिला रोजगार कार्यालय की ओर से आगामी 28 मार्च से 1 अप्रैल तक स्कूल व कॉलेजों की अंतिम कक्षाओं में अध्ययन करने वाले एवं परीक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक व्यावसायिक मार्ग दर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
Read Also: वेबसाइट हैककर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार Website Hacker
स्कूलों व कॉलेज के छात्रों को दी जाएगी व्यवसाय की जानकारी
यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि व्यावसायिक मार्ग दर्शन सप्ताह के तहत स्कूल व कालेजों की अंतिम कक्षाओं में अध्ययन करने वाले एवं परीक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राओं को उपलब्ध व्यवसाय एवं प्रशिक्षण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।(District Employment Office) उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक छात्र-छात्राओं को विभिन्न व्यवसाय एवं प्रशिक्षण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त इस दौरान जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार से संबंधित व्यवसायिक साहित्य की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।