आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इसराना के कला अध्यापक प्रदीप मलिक को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पानीपत बृजमोहन गोयल ने डीईईओ कार्यालय में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। डीईईओ पानीपत बृजमोहन गोयल ने बताया कि एससीईआरटी गुरुग्राम द्वारा एजुसैट व दीक्षा एप के लिए सन लाइन ई कंटेंट तैयार किया गया। जिसमें इसराना के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के टीजीटी ड्राइंग प्रदीप मलिक ने ई कंटेंट को रिव्यू किया जिसके लिए उन्होंने एससीईआरटी गुरुग्राम द्वारा बुधवार को प्रशंसा पत्र जारी किया गया।
सराहनीय कार्यों के लिए निदेशक एससीईआरटी गुरुग्राम द्वारा प्रशंसा पत्र मिला
गोयल ने बताया कि दीक्षा व एजुसैट के माध्यम से सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए शैक्षणिक वीडियो अपलोड की जाती हैं जिससे छात्र विषय अनुरूप ज्ञान अर्जित करते हैं। जो शिक्षा के स्तर को सुधारने में सहायक हैं। कला अध्यापक प्रदीप मलिक ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम द्वारा एजुसैट व दीक्षा एप पर ऑनलाईन प्रसारण के लिए विभिन्न विषयों का ई कंटेंट तैयार किया गया जिसमें अच्छे तरीक़े से समीक्षा करने में सराहनीय कार्यों के लिए निदेशक एससीईआरटी गुरुग्राम द्वारा प्रशंसा पत्र मिला है।
स्कूल स्टाफ़ ने प्रशंसा करते हुए बधाई दी
यह आनलाइन विषय समीक्षा छात्रों के स्तर अनुरूप की गई ताकि उनकी समझ में वृद्धि हो। ग़ौरतलब है कि कला अध्यापक प्रदीप मलिक शिक्षा विभाग की तमाम गतिविधियों में अग्रणी रहते हुए शिक्षा के स्तर को सुधारने व छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तल्लीनता से कार्य करते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बीईओ इसराना कृष्ण कुमार समेत स्कूल स्टाफ़ ने प्रशंसा करते हुए बधाई दी।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल