District Election Officer Uttam Singh: युवा मतदाताओं का आह्वान किया कि मतदान करना उनका अधिकार है।उपायुक्त उत्तम सिंह।

0
158
District Election Officer Uttam Singh
District Election Officer Uttam Singh
  • 5 साल बाद मिलता है मतदान करने का मौका, यह अवसर नहीं गंवाना चाहिए, लोकतंत्र की मजबूती के लिए मत का प्रयोग करके अपने आप को करें गौरवान्वित महसूस।

Aaj Samaj (आज समाज),District Election Officer Uttam Singhकरनाल, 28 मार्च, इशिका ठाकुर : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और चुनाव आयोग लगातार मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक कर रहा है। ताकि प्रत्येक मतदाता अपने मत का सही प्रयोग करके देश में सरकार सही सरकार बनाने का काम करें। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने युवा मतदाताओं का आह्वान किया कि मतदान करना उनका अधिकार है। जब हम दूसरे अधिकारों को पाने के लिए संघर्ष करते हैं तो मतदान के अधिकार का प्रयोग करने में क्यों संकोच करते हैं? चुनाव में मतदान करने का मौका 5 साल के बाद मिलता है। यह अवसर हमें गंवाना नहीं चाहिए बल्कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें।

उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में जनता सर्वोपरि होती है और एक-एक वोट का बड़ा महत्व होता है, इसलिए सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, विशेषकर युवा मतदाताओं को। उनका कहना था कि हमारे देश में युवाओं की संख्या भी अधिक है, इसलिए भारत को युवा देश कहते हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अगर आप अपनी आवाज को बुलंद रखना चाहते हैं तो लोकतंत्र के पर्व में वोट डालकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर मतदाताओं को कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं आता है तो वह मतदान करने से वंचित न रहे बल्कि पोलिंग बूथ पर जाकर नोटा को वोट कर सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि आदर्श आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक लागू रहेगी। कहीं पर भी संहिता का उल्लंघन नजर आता है तो वह अपनी शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय को कर सकते हैं। इसके अलावा जो मतदाता अपने वोट व पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो चुनाव आयोग की वेबसाइट व हेल्पलाइन टोल फ्री नं. 1950 से भी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपना वोट व बूथ चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : International Commerce Olympiad में आरपीएस के विद्यार्थियों की शानदार सफलता

यह भी पढ़ें : Jannayak Janata Party: राव बहादुर सिंह को जजपा उम्मीदवार घोषित करने पर जिला कार्यालय में बांटी मिठाई