District Development Coordination and Monitoring Committee : केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के जरीये प्रदेश का हो रहा विकास: लोकसभा सांसद संजय भाटिया

0
243
District Development Coordination and Monitoring Committee
District Development Coordination and Monitoring Committee
Aaj Samaj (आज समाज),District Development Coordination and Monitoring Committee, पानीपत : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की महत्त्वपूर्ण बैठक बुधवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में लोकसभा सांसद संजय भाटिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने कहा कि प्रदेश का विकास सरकार की प्राथमिकता है। सरकार की पूरी ताकत प्रदेश का सम्पूर्ण विकास करने पर लगी है। विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही। विकास कार्यो में रूकावट ना आये इसको लेकर निगरानी बरती जाती है। राज्य में  केंद्र व राज्य सरकार की अनेक योजनाओं के जरिए विकास कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बैठक में पिछली बार की बैठक के दौरान के कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से समीक्षा की व कार्य में होने वाली देरी के बारे में पूछा। बैठक में सांसद ने 25 सूत्रीय एजेंडे पर अधिकारियों के साथ चर्चा कर कुछ जरूरी दिशा निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिये।

  • 25 सूत्रीय एजेंडे के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक सम्पन्न
  • सांसद ने समूह से जुड़ी महिलाओं को फैक्ट्रियों में ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने के दिये अधिकारियों को निर्देश
  • बैठक में अधिकारियों ने प्रस्तुत की विभाग की अब तक की प्रगति रिपोर्ट

महिलाओं को फैक्ट्रियों में ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलवाने के निर्देश दिये

लोकसभा सांसद ने अधिकारियों को स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को फैक्ट्रियों में ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलवाने के निर्देश दिये। सांसद ने कहा कि हुनर का तभी फायदा मिलता है जब उसे रोजगार मिले। उन्होंने अधिकारियों को रोजगार के लिए उनका हवाला देकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कहा। सांसद ने कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश से जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जहां भी जलभराव की स्थिति दिखाई पड़ती है वहां जान माल के बचाव को लेकर कार्य किया जा रहा है। सांसद ने प्रशासन को सुझाव दिया कि जहां जमुना टूटने का खतरा है वहां पर अगर समय रहते मिट्टी के कटे व पत्थर रखें जायें तो स्थिति पर काबू पाया जा सकता है।

अधिकारियों को निर्देश दिये की वे बैठकों में आना सुनिश्चित करें

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक में उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिये की वे बैठकों में आना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सांसद को आश्वस्त किया कि विभिन्न विभागों में विकास कार्यो को लेकर जो लक्ष्य  निर्धारित किये गये थे उन पर तेजी से कार्य हो रहा है। समय रहते लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, दीन दयाल उपाध्याय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, मिड -डे- मिल योजना,समग्र शिक्षा, नेशनल हेल्थ मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डिजिटल इंडिया के अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की वर्तमान स्थिति पर अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी,एसडीएम वीरेंद्र कुमार ढुल,जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. वजीर सिंह के अलावा अनेक विभागों के गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Navjot Pal Singh Randhawa : इलाकों में जमा पानी निकालने की की जा रही है व्यवस्था: उपायुक्त

यह भी पढ़ें :  High alert on the banks of Yamuna river : बारिश का कहर, यमुना के किनारे हाई एलर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook