नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
: महेंद्रगढ़ निवासी राजपाल सदर कानूनगो की सेवानिवृत्ति पर यह बातें जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने कही । उन्होंने कहा कि राजपाल ने सरकारी सेवाओं में अपनी एक मिसाल के साथ यात्रा पूरी की है और दूसरे कर्मचारियों के लिए उदाहरण के रूप में प्रस्तुत हुए हैं। इनकी ईमानदारी, कठोर परिश्रम हम सब के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहेगी।
कर्म ही जिनके जीवन का मुख्य उद्देश्य होता है (District Deputy Commissioner Shyam Lal Punia)
उल्लेखनीय है कि लगभग 38 साल सरकारी सेवा में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए राजपाल सदर कानूनगो के सेवानिवृत्ति के अवसर पर जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया, नगराधीश मंगल सैन, तहसीलदार नारनौल विकास, तहसीलदार नांगल चौधरी अजय कुमार, नारनौल डिप्टी सुप्रीटेंडेट रजनीश गोयल, नायब, महेंद्रगढ़ नायब तहसीलदार नरेश कुमार सहित अनेक आला अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर संदेश दिया कि सभी कर्मचारी राजपाल सदर कानूनो के बताए मार्ग पर चलकर अपनी सेवाओं को सार्थक अंजाम दें ।
साथियों सहित तहसीलदार भी उपस्थित रहे (District Deputy Commissioner Shyam Lal Punia)
बता दें कि राजपाल सदर कानूनगो का सेवानिवृत्ति समारोह नारनौल में ही संपन्न नहीं हुआ अपितु महेंद्रगढ़ तहसील में भी उनका जोरदार अभिनंदन और स्वागत कर उन्हें सरकारी सेवाओं से विदाई दी गई । इस अवसर पर उनके अनेक साथियों सहित तहसीलदार भी उपस्थित रहे । इसके उपरांत राजपाल सदर कानूनगो को पूरे मान-सम्मान के साथ उनके घर तक पहुंचाया गया । जहां सभी ने राजपाल सदर कानूनगो के परिवार को बधाई देते हुए कहा कि उनका कार्यकाल हम सब के लिए प्रेरणा के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने अपने सरकारी जीवन यात्रा में सदैव लोगों की भलाई के साथ-साथ ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम किया।
राधा कृष्णा मैरिज पैलेस में लोगों के साथ सामूहिक भोज कर खुशियां बांटी (District Deputy Commissioner Shyam Lal Punia)
तदोपरांत राजपाल सदर कानूनगो द्वारा नगर के राधा कृष्णा मैरिज पैलेस में लोगों के साथ सामूहिक भोज कर खुशियां बांटी गई। इस मौके पर नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर राजपाल को बधाई दी साथ ही सभी ने उनके मार्ग का अनुसरण करने के लिए युवा पीढ़ी को आह्वान किया।
Also Read: ग्रामीण आंचल में करवाई जा रही है शहरों की तरह सुविधाएं मुहैया : विधायक लीला राम MLA Leela Ram