District Council Chairman Jyoti Sharma ने जानी खोजकीपुर के राजकीय स्कूल के विद्यार्थियों की समस्या, समाधान का दिया आश्वासन

0
229
District Council Chairman Jyoti Sharma
District Council Chairman Jyoti Sharma
Aaj Samaj (आज समाज),District Council Chairman Jyoti Sharma, पानीपत : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोजकीपुर में बुधवार को जिला परिषद की चेयरमैन ज्योति शर्मा ने शिरकत की। विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक लगा व स्वागत गीत के माध्यम से उनका स्वागत किया गया। चेयरमैन ज्योति ने दौरा के दौरान विद्यालय में सुधार की दिशा में विद्यार्थियों की जरूरत और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विद्यालय के स्टाफ सचिव मोनू त्यागी ने टायलेट की खराब अवस्था के बारे में उनको अवगत कराया और बताया कि विद्यालय में 700 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनके लिए पीने के पानी और टॉयलेट की समस्या का समाधान किया जाए।
  • जिला परिषद की चेयरमैन ज्योति शर्मा ने जिला पार्षद के साथ किया स्कूल का दौरा
District Council Chairman Jyoti Sharma

मैं भी शिक्षक रही हूं और विद्यार्थियों की समस्या को जानती हूं : ज्योति शर्मा

ज्योति शर्मा ने समस्त अध्यापकों, विद्यार्थियों और ग्रामवासियों को भरोसा दिया कि वह तुरंत प्रभाव से इन समस्याओं का समाधान करवायेंगी। उन्होंने कहा कि मैं भी शिक्षक रही हूं और विद्यार्थियों की समस्या को जानती हूं। इनकी समस्या का समाधान मेरी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर उन्होंने ने जिला पार्षद दयाराम कश्यप के साथ मिलकर पूरे विद्यालय का दौरा किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी विद्यालय प्राचार्य सुरेंद्र सरोहा, पवन कुमार, रवींद्र ने ज्योति शर्मा और दयाराम कश्यप को विद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मोनू त्यागी और पीतांबर रावल द्वारा किया गया। इस अवसर पर यसपाल रमन, प्रेमलता, इंदुबाला, अजय, भूपेंद्र, संदीप, वेदपाल, सुनील, जितेंद्र, गौरव, संजय सरपंच मतनोली, धूमन, पप्पू,नरसिंह, राजपाल, प्रेम, सुरेश आदि उपस्थित रहे।