इशिका ठाकुर, करनाल:
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर व हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के करनाल जिला संयोजक कुलदीप शर्मा तथा पूर्व विधायक एवं करनाल प्रभारी लहरी सिंह ने पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में संयुक्त प्रेसवार्ता की।
करनाल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिह चौटाला और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर तीखा हमला बोला है। कुलदीप शर्मा ने कहा कि चाचा-भतीजे की लड़ाई खाने पीने को लेकर हो रही है। अजय चौटाला द्वारा कांग्रेस के प्रति दिए गए कांग्रेस की जूतियों में खीर बंटने वाले ब्यान पर कुलदीप शर्मा ने पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस मानती है कि अभी संगठन नहीं बना पाई है लेकिन अजय चौटाला के परिवार में जूतियों में खीर बंटी है और अजय चौटाला उसी की बात कर रहे है।
कुलदीप शर्मा ने आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और ना सिर्फ चुनाव लड़ेगी, बल्कि जीतेगी भी और सरकार भी बनाएगी। हरियाणा को एक नया हरियाणा और नंबर वन हरियाणा बनाएगें।
कुलदीप शर्मा ने करनाल को एक संगठित बताते हुए कहा की राजनीति में आस्थाएं होती है और यह स्वीकार्य है। लेकिन किसी व्यक्ति की आस्था किसी भी नेता के साथ हो सकती है, लेकिन कांग्रेस नेताओं की आस्था कांग्रेस में है और राहुल गांधी की नीतियों में है।
कुलदीप शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की धन दौलत को अडाणी जैसे दोस्तों के हाथों लुटवाने का काम किया है। सरकार के संरक्षण में अडाणी का खानदान फल फूल रहा है। अडाणी जोकि दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 679वें नंबर पर था, मोदी सरकार का साथ मिलने पर दूसरे नंबर पर आ गया। कुलदीप शर्मा ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अडाणी ने लगभग 270 फर्जी कंपनियां खड़ी करके देश के बैंकों, एलआईसी व अन्य वित्तीय संस्थानों से लाखों करोड़ रुपए लोन ले लिया।
सरकार के संरक्षण के बिना अडाणी इतना बड़ा घोटाला नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी आठ सालों से पीएम मोदी के कारनामों की पोल खोलने का काम जनता के सामने कर रहे हैं। संसद में पीएम मोदी ने अपने दोस्त अडाणी से जुड़े सवालों का एक जवाब तक नहीं दिया। इधर-उधर की बात कर स्वयं और अपने दोस्त के कारनामों से पल्ला झाड़ते दिखे। कुलदीप शर्मा ने कहा कि कॉन्ग्रेस मांग करती है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में जो खुलासे हुए हैं उनकी जांच के लिए जेपीसी गठित की जाए। सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियां सरकार के कहने पर काम कर रही हैं। ये एजेंसियां सरकारी तोतें बन गई हैं।
उन्होंने कहा कि सीबीआई का इस्तेमाल विरोधियों के दमन के लिए किया जा रहा है। शुरूआत में यह मांग उठती रही थी कि देश में एक ऐसी जांच एजेंसी होनी चाहिए जो निष्पक्ष हो और स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकती हो। लेकिन सीबीआई का भी राजनीतिकरण हो चुका है और बीजेपी सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है। लेकिन कांग्रेस के दौर में कभी भी सीबीआई का गलत इस्तेमाल नहीं किया गया। कांग्रेसियों पर सीबीआई ने धड़ाधड़ छापे मारे और उनको फंसाया, लेकिन बीजेपी का एक भी नेता ऐसा नहीं है जो सीबीआई के नेट में फंसा हो।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संगठन बन चुका है। एआईसीसी का गठन हो चुका है। पीसीसी का भी गठन हो चुका है और अब जिला स्तर के संगठनों का गठन होगा। पार्टी के प्रदेश स्तरीय संगठन के निर्माण की प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के दौरान आगामी 28 फरवरी को कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की जाएगी और उसमें पार्टी की रूपरेखाओं से अवगत करवाया जाएगा।
करनाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार तरलोचन सिंह
करनाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार तरलोचन सिंह ने कहा कि बीजेपी देश की संपति को दोनों हाथों से लुटवा रही है। सर्विसेज को नीतिबद्ध तरीके से बेचा जा रहा है। अडानी घराने को ही संपतियों जा रहे है। अडानी घराना जो दुनिया में 679वें नंबर के अमीर थे और अब यह घराना दूनिया के दूसरे नंबर के अमीर बन गए। इस पर संसद में तीखी बहस भी राहुल गांधी ने की। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भी टिप्पणी नहीं की और ना ही कोई जवाब दिया। इसलिए हिडनबर्ग में जो खुलासे हुए है उसकी जांच होनी चाहिए।
कांग्रेस नेता अशोक खुराना ने कहा
कांग्रेस नेता अशोक खुराना ने कहा कि मोदी सरकार कुछ खास निजी कंपनियों को छूट देकर उन्हें फायदा पहुंचाने का काम कर रही हैआज मोदी सरकार के आने से अडानी ग्रुप देश में दूसरे नंबर पर आ गया हैं। इस तरह एकदम इतना ज्यादा धनवान होना उसके पीछे कई साजिश हैं मोदी सरकार में अदानी ग्रुप की फर्जी कंपनियों को बिना जांच पड़ताल किए हुए लाखों-करोड़ों रुपए का कर्ज दे दिया गया। जिनके सच्चाई अब सबके सामने आ गई है। कांग्रेस पार्टी इसको लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है ताकि अदानी ग्रुप के चंगुल से देश को बचाया जा सके।
इस दौरान ये सभी रहे मौजूद
इस दौरान कुलदीप शर्मा, वीरेंद्र राठौर, शमशेर सिंह गोगी, सुरेश गुप्ता व कमल मान को एआईसीसी सदस्य बनाने पर सोनिया गांधी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक सुमिता सिंह, एआईसीसी सदस्य कमल मान, जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, कोर्डिनेटर रघबीर संधु, पूर्व प्रधान अशोक खुराना, कोर्डिनेटर राजेश वैध, महिला प्रधान उषा तुली, पूर्व पार्षद एवं कोर्डिनेटर पप्पू लाठर, हरीराम साबा, ललित अरोड़ा, कोर्डिनेटर अरूण पंजाबी, कोर्डिनेटर नपिंद्र मान, कोर्डिनेटर मुनीष परवेज राणा, कोर्डिनेटर सुशील सिंधड़, धर्मपाल कौशिक, सुनेहरा वाल्मीकि, रणबीर सिंह, जागीर सैनी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – आज भी फैमिली प्लानिंग की जिम्मेदारी महिलाओं पर
यह भी पढ़ें –सांसद संजय भाटिया ने मुख्यमंत्री आवास पर आमजन की मौके पर समस्याओं का किया निवारण
यह भी पढ़ें – नारायण सेवा का 39वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 25-26 को
Connect With Us: Twitter Facebook