District Congress workers : महिला पहलवान खिलाड़ियों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

0
190
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Aaj Samaj (आज समाज), District Congress workers, करनाल, 1जून, इशिका ठाकुर: 

जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीरवार को कांग्रेस नेता जयपाल मान की अगुवाई में, लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवान खिलाड़ियों के समर्थन में जिला सचिवालय परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

महिला खिलाड़ियों ने सांसद बृज भूषण शरण पर यौन शोषण के लगाए आरोप

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि पहलवान महिला खिलाड़ियों ने सांसद बृज भूषण शरण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं जिनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी बृजभूषण शरण के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई बल्कि महिला खिलाड़ियों के साथ ही जोर जबरदस्ती की गई है जो कि बेहद शर्मनाक है। इसका वह कड़े शब्दों में विरोध करते हैं।

सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष

प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए कांग्रेस नेता जयपाल मान ने कहा की हरियाणा की बेटियों ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है लेकिन अब उन्हें अपने साथ हुए शोषण के खिलाफ इतने लंबे समय तक पीड़ा सहन करनी पड़ रही है। अपने साथ हुए अन्याय की लड़ाई लड़ते हुए जो पहलवान खिलाड़ी अपनी आवाज उठा रही हैं 28 तारीख को उन के साथ जिस बर्बरता से महिला पुलिस द्वारा व्यवहार किया गया है उसको लेकर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है इसके चलते अब लड़ाई बृजभूषण शरण के खिलाफ नहीं बल्कि सीधी केंद्र सरकार के साथ हैं।

उन्होंने कहा कि बृजभूषण को केवल मोहरे के रूप में प्रयोग किया गया है। जिन महिला पुलिसकर्मियों ने इन पहलवान खिलाड़ियों के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया है उन्हें तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए। अब देश की महिलाएं इन महिला खिलाड़ियों के साथ आगे आएंगी ताकि महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाया जा सके।

यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 1 June 2023 : मेष राशि वालों को आज ऑफिस में विवाद से बचना चाहिए.उन्‍हें करियर में बड़ा लाभ हो सकता है

यह भी पढ़ें : Trilochan Singh Congress District Convener: मनरेगा प्रोजेक्ट बंद होने से देश में लाखों लोग होंगे प्रभावित

Connect With Us: Twitter Facebook