District Congress Coordinator Trilochan Singh : सीएम करप्शन और क्राइम खत्म करने की करते है बात,सच्चाई सबके सामने:-त्रिलोचन सिंह

0
127
District Congress Coordinator Trilochan Singh
District Congress Coordinator Trilochan Singh

Aaj Samaj (आज समाज),District Congress Coordinator Trilochan Singh,करनाल,4 फरवरी, इशिका ठाकुर : जिला कांग्रेस संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि सहकारिता विभाग में हुए 100 करोड़ के घोटाले ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस के दावों की पोल खोल कर रख दी है। सीएम क्रप्शन और क्राइम खत्म करने की बात करते हैं, लेकिन सच्चाई सबके सामने है कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। क्राइम में हरियाणा नंबर वन बन गया है। त्रिलोचन सिंह ने कहा कि सीएम हर घोटाले और क्राइम की बड़ी वारदातों पर यही बयान देकर पीछा छुड़ा लेते हैं कि जांच की जाएगी, जांच चल रही है या मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के मुखिया है। उन्हें जन समस्यओं का हल करना चाहिए। सिर्फ बयानबाजी करने से उनकी जिम्मेवारी खत्म नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग में जो 100 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है उसमें सरकार के बड़े अधिकारी तो शामिल ही, यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि सरकार में शामिल किसी बड़े मंत्री या नेता का हाथ इन अधिकारियों के सिर पर होगा।

कांग्रेस जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों पर दबाव बनाने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। सहकारिता विभाग में हुए घोटाले की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाई जानी चाहिए। जनता का पैसा लूटने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें  : World Cancer Day : विश्व कैंसर दिवस के मौके पर गुरु नानक मिशन अस्पताल ढाहा कालेरा में लगाया गया मुफ्त चेकअप कैंप

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook