Aaj Samaj (आज समाज),District Child Welfare Council ,मनोज वर्मा,कैथल: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उप-प्रधान पारीशा शर्मा ने जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया। उप-प्रधान पारीशा शर्मा ने मॉडल डे-केयर केन्द्र, केश एवं त्वचा सज्जा केन्द्र तथा सिलाई कटाई केन्द्र के प्रशिक्षणार्थियों के कार्यों को देखा और पूर्ण जानकारी ली। केन्द्र के बच्चों से उन्होंने रंगों, फलों के नाम उनके स्वयं के नाम पूछे।
बच्चों द्वारा अपनी तोतली भाषा में कविताएं सुनाई गई……. मछली जल की रानी है जीवन उसका पानी है व आलू कचालू बेटा कहा गये थे इत्यादि। केश एवं त्वचा सज्जा केन्द्र तथा सिलाई कटाई केन्द्र के प्रशिक्षणार्थियों से भी पूछा गया कि आज उन्हें क्या-क्या कार्य करवाएं हैं। इस मौके पर उनके साथ जिला बाल कल्याण अधिकारी बलबीर चौहान व कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़े : Cleanliness Campaign : वन स्टॉप सेंटर की ओर से चांदूवाड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान
Connect With Us: Twitter Facebook