District Brahmin Sabha : पूरा प्रयास है कि समाज को एकजुट किया जाए :  बलवान शर्मा

0
264
District Brahmin Sabha
District Brahmin Sabha
Aaj Samaj (आज समाज),District Brahmin Sabha,पानीपत :  जिला ब्राह्मण सभा की 21 सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष बलवान शर्मा अहर ने शनिवार को राज नगर स्थित श्री भगवान परशुराम धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि समाज के मौजिज व्यक्तियों की कमेटी ने युवा शहरी प्रधान शिव शंकर उर्फ बिल्लू को बनाया था। वहीं बिल्लू ने इसे अस्वीकार कर उक्त कमेटी का अपमान किया है, जबकि धर्मशाला में गत 13 अगस्त को आयोजित महापंचायत में उन्होंने अपनी नियुक्ति का अधिकार स्वयं कमेटी पर छोड़ दिया था। बलवान शर्मा अहर ने कहा कि अब बिल्लू ने 27 अगस्त को जो महापंचायत बुलाई है, वह भी इस सभा व इस कमेटी की इजाजत के बिना बुलाई है। वह इस महापंचायत को तर्कसंगत नहीं मानते। बलवान शर्मा ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि समाज को एकजुट किया जाए। ऐसे में अगर किसी को किसी से कोई दिक्कत है तो उसे मिलकर दूर किया जा सकता है। मीडिया में बयानबाजी से मनमुटाव बढ़ेगा कम नहीं होगा।

जिला प्रधान राम रतन शर्मा का कार्यकाल अभी बाकी है

इस अवसर पर फैसला किया गया कि जिला प्रधान राम रतन शर्मा का कार्यकाल अभी बाकी है और अध्यक्ष पद के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी चुनाव नहीं किया जा सकता। इस प्रकार समस्त समाज ने आज यह निर्णय लिया है कि पानीपत ब्राह्मण समाज के प्रधान राम रतन शर्मा हैं और आगे भी वो इसी प्रकार समाज की सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर सुभाष शर्मा प्रधान हरि नगर, नारायण दत्त शर्मा जिला पार्षद छाजपुर, रामकुमार पूर्व सरपंच ताजपुर, महेंद्र गौतम पूर्व सरपंच भेसवाल, वसुदेव राजाखेड़ी, राजेश शर्मा, राजेश शर्मा छाजपुर, रोहतास जोशी, राज शेरा, राजेंद्र शर्मा पूर्व सरपंच, करण सिंह पूर्व सरपंच कुराड, श्रीनिवास शर्मा, कुलदीप कौशिक, सत्नारायण शर्मा, रामनिवास शर्मा, बलवान शर्मा, अनिल शर्मा, सुनील शर्मा, धर्मवीर बांध आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।