Aaj Samaj (आज समाज),District BJP President Dr. Archana Gupta, पानीपत: भाजपा केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं ये उन लोगों का संगठन है जिनका उद्देश्य केवल व केवल राष्ट्र को शिखर तक पहुंचाना है। इसलिए विस्तारक भी राष्ट्र प्रथम, देश प्रथम की भावना लेकर काम करे ये शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन के दूसरे सत्र को मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहे। डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता एक विचार के लिए काम करता है। डॉ अर्चना ने कहा की विस्तारक की भूमिका ऐसी हो की जब भी चुनाव हो तो चुनाव के समय प्रत्याशी उनको बुलाकर चुनाव में सहयोग ले ये तभी हो पाएगा, जब विस्तारक अपने काम को पूरी निष्ठा से निष्पादित करेगा।
- बूथ का सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करे : डॉ अर्चना गुप्ता
सारे काम को समय सारणी बना कर अंजाम दे
डॉ अर्चना ने टिप्स देते हुए कहा की विस्तारक अपने शक्ति केंद्र पर जाकर शक्ति केंद्र प्रमुख, त्रिदेव के साथ बैठक करे। बूथ पर रहने वाले महत्वपूर्ण तथा प्रभावशाली लोगों से संपर्क करे। सारे काम को समय सारणी बना कर अंजाम दे। विस्तारक पूरे जोश के साथ अपना कार्य निष्पादित करे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ईमानदारी के साथ विकास करके विकास के नए आयाम बनाए है। इस अवसर मुख्य रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री फनिंदर नाथ शर्मा, करनाल जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, पानीपत जिला प्रभारी संदीप जोशी,करनाल जिला प्रभारी दीपक शर्मा, गजेंद्र सलूजा, कुलदीप कौशिक, मेघ राज गुप्ता, संजय छोकर, सुलेख डिड वाडा, निर्मला बैरागी, विनोद छोकर, कृष्ण छोकर, रविंद्र भाटिया, राजबीर शर्मा, सुनील गोयल, ईश कुमार राणा, डा अशोक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 12 September 2023: इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन रहेगा अनुकूल, जानें अपना राशिफल
यह भी पढ़े : Healthy Recipe for Children : बच्चों को खिलाना है हेल्दी खाना, तो घर पर बनाएं सूजी का चीला