जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना ने किया हलका समालखा विधान सभा का दौरा

0
404
जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना ने किया हल्का समालखा विधान सभा का दौरा
जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना ने किया हल्का समालखा विधान सभा का दौरा
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। ग्रामीण विकास के लिए सरकार अनेकों योजनाएं चला रही है। किसान भाईयों को टेल तक पानी पहुंचाना हो। शुद्ध पेय जल पहुंचाना हो अथवा ग्रामीण क्षेत्र में अमृत तलाब योजना का लागू करना हो या पशुपालन के लिए ऋण देने हो इन सबसे सबसे ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलता है। ये शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना ने हलका समालखा के ग्रामीण क्षेत्र का एक संघन दौरा करने के दौरान लोगो से भेंट करते हुए कही। दौरे के दौरान जनता में जबरदस्त उत्साह पाया गया। लोगो गांव दर गांव डा अर्चना गुप्ता का फूल मालाएं, पुष्प गुच्छ व शाल आदि भेंट कर भव्य स्वागत किए। डॉ अर्चना ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के आठ साल विकास के नाम रहे।

 

 

जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना ने किया हल्का समालखा विधान सभा का दौरा
जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना ने किया हल्का समालखा विधान सभा का दौरा

सरकार की योजनाओं से अवगत कराया

इन आठ सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने चीन व पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में रोड ब हवाई पट्टी का जाल बिझाया ब अटल टनल बना कर सीमाओं की सुरक्षा पुख्ता की साथ ही विकास के द्वार खोले। उन्होंने कहा पूरे देश मेंहाइवेज के जाल बिझा दिए। डॉ कर अर्चना ने सेवा के आठ साल, सौ से संपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से उनके घर जाकर संपर्क किया व उनको सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। दौरे में उनके साथ मुख्य रूप से ऋषि पाल रावल, पीतांबर रावल, महावीर सिंह दहिया, बलविंदर आर्य, निशा सिंह, रामभतेरी रावल, काकू मालिक, मंथन शर्मा, राममेहर त्यागी, मोहित छाजपुर, प्रयास रावल, बिट्टू ताजपुर व अमित ताजपुर शामिल रहे।