Aaj Samaj (आज समाज), District BJP Mandal Presidents Meeting,पानीपत : जिला भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर अर्चना गुप्ता ने हुड्डा स्थित कार्यालय सेक्टर 12 में सभी मंडल अध्यक्षों व मोर्चे के अध्यक्ष की बैठक ली। बैठक में प्रत्येक शक्तिकेंद्रो पर अल्पकालीन बैठक में अल्पकालीन विस्तारकों की नियुक्तियों के निर्देश दिए तथा शीघ्र सूची मांगी गई।ताकि पूरे प्रदेश में अल्पकालीन विस्तारक जाकर बूथ को मजबूत करने का कार्य कर सके और मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत पन्ना प्रमुख बना कर सरल पोर्टल पर अपलोड कर सके।

 

  • जिला भाजपा अध्यक्ष ने अल्पकालीन विस्तारको की नियुक्तियों के दिए निर्देश
  • अल्पकालिन विस्तारक करेंगे के बूथों को मजबूत : अर्चना
  • मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का विस्तार है विस्तारकों की नियुक्तियां : अर्चना

 

 

बैठक प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ लेंगे

22 जुलाई को हिसार में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ लेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री रविंदर भाटिया, जिला मंत्री सुनील परढाना, जिला मीडिया सह प्रभारी सुनीता गोयल, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा महावीर दहिया, जिला अध्यक्ष एस सी मोर्चा रविंदर फूले, मंडल अध्यक्ष सतबीर पांचाल, योगेश भादड़, सुनील कंसल, हरीश, दिवाकर मेहता, सुशील जिंदल, बलवान शर्मा, मंडल महामंत्री राजेश भारद्वाज, नरेंद्र कतियाल, अरविंद कोसिक, बिट्टू प्रजापत, मंडल उपाध्यक्ष सुमित गर्ग, ऋषिपाल व अन्य कार्यकर्ता शराफत, तक्षिम गर्ग, सुरेश छोकर आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook