Aaj Samaj (आज समाज),District Bar Association Panipat, पानीपत : जिला बार एसोसिएशन पानीपत में जिला बार कार्यकारिणी और अधिवक्ता परिषद, पानीपत के द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। अधिवक्ता परिषद के सदस्य सुशील गौड़ वकील के द्वारा मंच का संचालन किया गया और स्वामी विवेकानन्द के बारे में वकीलों को बताया गया। प्रधान अमित कादयान वकील कहा कि स्वामीजी ने युवा जगत को नई राह दिखाई, जिसका जनमानस पर जबरदस्त असर दिखाई दिया। स्वामीजी का मानना था कि जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही बड़ी होगी। अगर तुम खुद को कमजोर समझते हो तो कमजोर हो जाओगे और अगर खुद को ताकतवर समझते हो तो ताकतवर हो जाएंगे। वेदों और उपनिषदों में उनकी पूरी आस्था थी। इस अवसर पर आशीष बंसल सचिव, दिनेश रोहिल्ला सह सचिव, कैशियर बबिता कादयान पूनिया, राजेश शर्मा पूर्व प्रधान, राजेश शर्मा पूर्व उप प्रधान, सूरज अग्रवाल, कर्ण सिंह पन्नू, सुरेंद्र भारद्वाज, रविंद्र शर्मा पूर्व सचिव, इत्यादि मौजूद रहे।
- Snowfall Forecast: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल में आज बर्फबारी का अनुमान
- PM Modi Special Ritual: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने शुरू किया विशेष अनुष्ठान, दिया अहम संदेश
- Army Chief General Manoj Pandey: उत्तरी सीमा पर सुरक्षा बल पर्याप्त, सेना हर तरह के आपरेशन के लिए तैयार