Haryana Bar Association Election: हरियाणा में ईवीएम से होंगे जिला बार एसोसिएशन के चुनाव

0
90
Haryana Bar Association Election: हरियाणा में ईवीएम से होंगे जिला बार एसोसिएशन के चुनाव
Haryana Bar Association Election: हरियाणा में ईवीएम से होंगे जिला बार एसोसिएशन के चुनाव

आज मिल सकती है मशीनें
Haryana Bar Association Election (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में इस बार जिला बार एसोसिएशन के चुनाव ईवीएम से होंगे। हरियाणा चुनाव आयोग ने बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चेयरमैन की मांग को स्वीकार कर लिया है। इससे हरियाणा में बार एसोसिएशन के चुनाव ईवीएम से कराने का रास्त अब साफ हो गया है। चुनाव आयोग ने जिन जिला बार एसोसिएशन मे चुनाव होने है।

उनको मशीनें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। आज डीसी, बार प्रधान एवं चुनाव टीम के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद संभावनाएं है कि मशीनें मिल जाएंगी। गौरतलब है कि प्रदेश में निकाय चुनाव के चलते जनवरी माह में चुनाव आयोग ने ईवीएम देने से साफ तौर पर मना कर दिया था। जिसके बाद बार में बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की तैयारियां शुरू कर दी गई थी।

6 जिलों को ईवीएम देने की सहमति दी

हालांकि आयोग की ओर से लिखे पत्र में 9 जिलों (पानीपत, रोहतक, पलवल, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, पंचकूला और सिरसा) को मशीन देने से मना किया गया था। लेकिन अब 6 जिलों को मशीन देने की सहमति दी है। ये 6 जिले गुरुग्राम, पानीपत, पंचकूला, सिरसा, फरीदाबाद व रोहतक है।

ये भी पढ़ें : Delhi CM News : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का खजाना खाली किया : सीएम