जिला अटॉर्नी 2500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

0
305
District Attorney arrested red handed taking bribe of 2500 rupees

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने जिला हिसार कोर्ट में तैनात जिला अटॉर्नी महेंद्र पाल को हरियाणा पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) से 2500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला अटॉर्नी द्वारा ट्रायल कोर्ट में एक मामले में चालान अग्रेषित करने के एवज में पैसे की मांग करने पर शिकायतकर्ता एएसआई सुभाष चंद्र ने विजिलेंस से संपर्क किया। प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में सूचना मिलने पर ब्यूरो की टीम ने रेड करते हुए जिला न्यायालय परिसर में जिला अटॉर्नी को 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

 

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में

यह भी पढ़ें : अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों का जीवन बचाती हैं नर्सिंग ऑफिसर : डॉ. पीयूष शर्मा

यह भी पढ़ें : महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट द्वारा लघु सचिवालय में वाटर कूलर का हुआ उद्घाटन

Connect With Us : Twitter Facebook