शनिवार 23 सितंबर को गांव कवी में होगा जिला प्रशासन का जनसंवाद

0
304
District administration's public dialogue will be held in village Kavi on Saturday 23 September.
District administration's public dialogue will be held in village Kavi on Saturday 23 September.

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : जिला प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम अबकी बार शनिवार 23 सितंबर को गांव कवी में होगा जिसमें जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ-साथ सभी विभाग अध्यक्ष मौके पर मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कवी गांव में करवाए जा रहे जन संवाद में सभी विभागों के अध्यक्ष उपस्थित रहने अनिवार्य हैं। इसके साथ-साथ वहां जो विकास कार्य करवाए जाने हैं उनकी लिस्ट तैयार कर लें।

 

  •  एडीसी वीना हुड्डा ने इंतजाम को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

 

पुलिस विभाग की ओर से खेल प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जाएगी

इसके साथ-साथ जन संवाद से पहले वहां पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी निरीक्षण कर लें, गांव में साफ सफाई इत्यादि अच्छी तरह से करवाई जाए। एडीसी वीना हुड्डा ने कहा कि कवी गांव में जो गालियां बनवाई जानी हैं और जो रिपेयर होनी हैं उनकी लिस्ट तैयार कर ले। जो गालियां अभी ठीक हो सकती हैं उसे आगामी दो दिनों में ठीक करवाएं। कवी गांव में पौधारोपण का कार्यक्रम भी करवाया जाना है इसके लिए भी स्थान चयनित कर लें। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से खेल प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जाएगी। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी डीपीओ सुमित चौधरी के अलावा राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार और विभिन्न कार्यकारी अभियंता भी उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़े  : Dr. Abhay Yadav Mahendragarh : वोट नेताओं के कुर्ते की जेब से नहीं, किसानों के खेत खलिहान से निकलता है : विधायक

यह भी पढ़े  : Blood Donation Camp in Karnal : सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने करनाल में लगाया रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook