पंकज सोनी, भिवानी :
आज बी टी एम चौक के सभी दुकानदारों ने रेस्ट हाउस से वैश्य महाविद्यालय की और जाने वाली सड़क पर हुए गड्ढों को भरने व भारी वाहन से उड़ने वाली धूल से निजात दिलवाने की जिला प्रशासन से मांग की इस अवसर पर दुकानदार पवन कुमार ने बताया कि 19 जनवरी को नगरपालिका भिवानी द्वारा अमृत योजना के तहत बरसाती पानी के लिए लाइन डाली गई थी उसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण किया जाना था यह कार्य मई में पूर्ण हो गया था लेकिन विभाग ने ना तो अभी तक सड़क का एक लेवल किया और ना ही गड्ढों को भरा जिसकी वजह से आये रोज यहाँ दुर्घटना होती रहती है, दूसरा हर रोज एक सीवर का ढक्कन टूटता रहता है मगर जिला प्रशासन के कानों पर कोई जू नही रेंगती, अगर जिला प्रशासन ने सड़क के गड्ढे जल्दी नहीं भरे तो सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर सड़क को जाम करेगे, जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन भिवानी होगा। इस अवसर दुकानदार अनिल कुमार ने बताया कि सारा दिन इस सड़क पर भारी वाहन आते जाते हैं जिसकी वजह से सारा दिन धूल उड़ती है जिला प्रशासन से प्रार्थना है कि कम से कम सुबह व शाम को यहां पानी डलवाए ताकि धूल न उड़े और लोग बीमारी से बचे। इस अवसर पर बजरंग, सुरेंदर, राजू गप्पू, अंकुर प्रेम सुनील कुमार, अनिल कुमार, दलीप कुमार, लकी, रिंकू, अजय कुमार, सुशील कुमार, प्रेम, गुलशन कुमार, निखिल कुमार, श्यामू, शेरसिंह आदि मौजूद थे
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.