आज समाज डिजिटल, उदयपुर, 11 मार्च :
मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को गो वंश के सेवार्थ हरा चारा रचका वितरण केम्प सम्पन्न हुआ। संस्थान संस्थापक चेयरमैन कैलाश मावन ने बताया कि सहसंस्थापिका कमला देवी के नेतृत्व में टीम ने रिको इंडस्ट्रीज़ एरिया स्थित शिव शंकर गौशाला में 500 पुली रचका पहुंचाया गया।

जहां 300 से 400 गायों को संस्थान कार्यकर्ता प्रभारी कुलदीप सिंह, शीतल अग्रवाल, महिम जैन, राज कुमार और वीरेन्द्र सिंह ने अपने हाथों से गौवंश को चारा खिलाया। इस दौरान गौशाला के सम्पत लाल माहेश्वरी भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें :श्री श्याम होली महोत्सव, साप्ताहिक अखंड ज्योत एवं भजन संध्या का हुआ शुभारंभ

यह भी पढ़ें : पांच दिनों तक फिल्मी रंग में रंगेगी कर्ण नगरी

यह भी पढ़ें :Benefits of Guava: रोजाना अमरुद खाने से मिलते है 5 जबरदस्त फायदे

Connect With Us: Twitter Facebook