Distribution of food and ration kits for those trapped in curfew: आईटीवी फाउंडेशन फूड बैंक की मुहिम-कर्फ्यू में फंसे लोगों को को वितरत किया खाना और लिए राशन किट

0
345

चंडीगढ़। कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागू कर्फ्यू के बाद शहर में कई लोग फंस गए हैं और उन्हें भोजन व रहने की तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आईटीवी फाउंडेशन फूड बैंक की मुहिम ‘न कोरोना और न  भूख  से मरने देंगे’ ऐसे लोगों के लिए संजीवनी से कम साबित नहीं हो रहा है।  इस मुहिम को शुरू से ही समाज सेवी और सक्षम लोगों ने पूरा समर्थन मिल रहा है। आज  भी  समाज सेवी अनवार उलहक और जन्नत जहां ने लॉकडाउन की शुरुआत के साथ ही आईटीवी के साथ जुड़कर जरूरतमंद लोगों के लिए दिल खोलकर समाज सेवा की। कर्फ्यू में फंसे हुए लोगों को न सिर्फ उन्होंने खाना बल्कि एक एक माह के लिए राशन किट भी  वितरित किए। इसमें आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल, मसाला और नहाने-धोने के साबुन थे।
प्रशासन के निर्देशों का पालन करें लोग
आईटीवी  फाउंडेशन की मुहिम से जुड़कर संजय कुमार चौबे एवं सरोज चौबे की ओर से शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में रोज खाना एवं अन्य सामान वितरित किया जा रहा है। संजय कुमार चौबे ने सभी  लोगों से अपील की कि वे सरकार और प्रशासन द्वारा दिए गए निदेर्शों का पालन करें और मुश्किल की इस घड़ी में एक दूसरे की मदद  भी करें।
खाने के साथ कपड़े भी बांट रहे विशु पंजाबी ढाबे के मालिक प्रवीन दुग्गल उर्फ विशु भी आईटीवी फाउंडेशन की मुहिम से प्रेरित होकर  जरूरतमंद लोगों के लिए मिसाल बन रहे हैं। वे भी मुश्किल की इस घड़ी में लगातार गरीबों की सेवा कर रहे हैं। विशु कभी जरूरतमंद लोगों के लिए पका पकाया खाना वितरित कर रहे हैं तो कभी  कपड़े तो कभी फल-सब्जियां वितरित करते देखे जाते हैं।