मनोज वर्मा, कैथल:
पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ग्योंग में वन जीपी वन बीसी (बैंक सखी) कार्यक्रम के तहत सभी पास स्वयं सहायता समूह की महिला प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचकुला से मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कौर ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा की मिशन सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्म निर्भर करने की दिशा में उत्तम कार्य कर रहा है तथा वन जीपी वन बीसी (बैंक सखी) प्रशिक्षण में सर्व श्रेष्ठ परिणाम रहने पर सभी महिलाओं को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
महिलाओं को अपनी मेहनत का लोहा मनवाने के लिए किया प्रेरित
उनके साथ इस कार्यक्रम में चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर रूचि कौशल व डॉ. कृष्ण दलाल ने भी सभी महिलाओं के आत्म विश्वाश को बढ़ाते हुए स्वरोजगार की दिशा में अपनी मेहनत का लोहा मनवाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक धर्मेन्द्र कथूरिया ने सभी का संस्थान में पहुँचने पर स्वागत किया तथा संस्थान की गतिविधियों के बारे में मुख्य अतिथि को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला इंचार्ज मनोज कुमार ने भी सभी महिलाओं के होंसले को बढ़ाते हुए सदा आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के संकाय नसीब कुमार, राम कुमार व अमिताभ भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत