आज समाज डिजिटल, अम्बाला : प्राचीन रघुनाथ मंदिर में आज 23 फरवरी 2023 को बाबा जी की कुटिया अम्बाला छावनी रेलवे फाटक के नजदीक मंदिर प्रधान व महामन्त्री युवा मोर्चा सदर मंडल शम्मी चौहान ने गद्दे, रजाई और तकिये वितरित किए।
प्रधान शम्मी चौहान ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं और अतिथियों का खास ध्यान रखा जाता है। इन्हीं के लिए आज गद्दे, रजाई और तकिये दिए गए हैं ताकि आने वाले समय में परेशानी न हो और भक्ताें व अतिथियों के लिए आरामदायक स्थिति बनी रही। श्रद्धालु यहां अब आराम से बैठकर पूजा अर्चना कर सकते हैं और ध्यान लगा सकते हैं। इस मौके पर सेवादार लक्ष्मण दास और पंकज खडू व अन्य उपस्थित रहे। (Distribution in Praacheen Raghunaath Mandir)
यह भी पढ़ें – डोडा पोस्त की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें –सांसद संजय भाटिया ने मुख्यमंत्री आवास पर आमजन की मौके पर समस्याओं का किया निवारण
यह भी पढ़ें – डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी’ विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम
Connect With Us: Twitter Facebook