नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओम साईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में गत 3 दिनों से चल रही “नेकी की दीवार” मुहिम के तहत आज भी अनेक स्त्री, पुरुष एवं बच्चों को विद्यालय के संस्थापक शेरसिंह सैनी के द्वारा गर्म कपड़े एवं कंबल आदि बांटे गए। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई गई इस मुहिम के आयोजक नपा प्रधान रमेश सैनी ने बताया कि आज मुहिम के तीसरे दिन शनिवार को भी मौदाश्रम मंदिर के नजदीक झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लगभग 50-60 जरूरतमंद लोगों को विद्यालय में बुलाकर गर्म वस्त्र, दरी, कंबल, जूते आदि वितरण किए गए ।

लगभग 200 कपड़े किए भेंट

उन्होंने बताया कि मौसम के मिजाज को देखते हुए जितने दिनों तक कड़ाके की ठंड रहेगी तब तक हमारी यह मुहिम भी चलती रहेगी। विद्यालय प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि इस मुहिम में आत्मप्रकाश चावला ने आज लगभग 200 कपड़े भेंट किए तथा राजेश शर्मा झाड़ली, विकास तिवाड़ी, प्रवीण दीवान, पार्षद प्रतिनिधि हरिराम खन्ना, अश्विनी सोनी आदि का भी विशेष सहयोग रहता

ये भी पढ़ें :  रिलायंस का पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : अवैध कॉलोनियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने दिखाई सख्ती

Connect With Us: Twitter Facebook