मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय पानीपत में टैब वितरित

0
380
मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय पानीपत में टैब वितरित
मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय पानीपत में टैब वितरित
आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन के अवसर पर मॉडल टाऊन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय के प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अध्यापकों व विद्यार्थियों को टैब वितरित किए गए, जिसके माध्यम से वे ऑनलाईन शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। जिला में कुल 17 हजार 543 टैब प्राप्त हुए हैं।

 

मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय पानीपत में टैब वितरित
मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय पानीपत में टैब वितरित

 

सरकारी स्कूलों में 5 लाख टैब वितरित किए जा रहे हैं

जिला स्तरीय कार्यक्रम में पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, शहरी विधायक प्रमोद विज, सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अन्जू भाटिया, मेयर अवनीत कौर, पार्षद लोकेश नांगरु, जेजेपी जिला अध्यक्ष सुरेश काला सहित शिक्षा विभाग के उपनिदेशक(आईटी) सुरेन्द्र बांगड़, डीईईओ ब्रिज मोहन गोयल, प्राचार्या मधु डागर इत्यादि उपस्थित रहे। इस अवसर पर रोहतक से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीधा प्रसारण भी दिखाया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सभी को सम्बोधित भी किया और इस कार्यक्रम को एक क्रांति का सूत्रपात भी बताया। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह पूरे देश में की गई पहली ऐसी पहल है जिसमें इस तरह से बच्चों को पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 5 लाख टैब वितरित किए जा रहे हैं।

 

 

मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय पानीपत में टैब वितरित
मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय पानीपत में टैब वितरित

 

अभिभावकों को पढ़ाई की चिंता की जरुरत नहीं रहेगी

जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने टैब देने की जो पहल की है उससे वे वैश्विक स्तर पर आपस में जुड़ सकेंगे। बच्चों और उनके अभिभावकों को पढ़ाई की चिंता की जरुरत नहीं रहेगी। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बढ़चढ़ कर काम कर रही है। कोरोनाकाल में जिस तरह से सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को वर्चुअल क्लास लेने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ा वो समस्या अब नही रहेगी।

43 स्कूलों को किया जाएगा अपडेट: ढांडा

इस टैब में इस तरह का ई-अधिगम यानि एडवांस डिजिटल हरियाणा इनीसियेटिब ऑफ गर्वमेंट विद अडोपटिव मोडयूल्स के तहत खूबियां दी गई है। विद्यार्थी टैब, फ्री इंटरनेट और इसमें दिए गए सिस्टम के तहत ना केवल अपनी बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे बल्कि वह अन्य प्रतियोतिाओं की तैयारी भी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जिला के 43 स्कूलों के लिए एक-एक करोड़ रूपये शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए देने की घोषणा की है। यही नही खौतपुरा में एम्स का डायग्रोस्टिक सेंटर भी स्थापित किया जाएगा जिसके लिए भारत सरकार से 13.50 करोड़ रूपये का फण्ड प्राप्त हो चुका है।

 

 

मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय पानीपत में टैब वितरित
मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय पानीपत में टैब वितरित

9.69 करोड़ रूपये की राशि से बनेगी नई बिल्डिंग: प्रमोद विज

विधायक प्रमोद विज ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि यह उनका पहला स्कूल है जब वह शिक्षा लेने के लिए पहली बार स्कूल में आए थे। उन्होंने पुराने दिनों की याद करते हुए कहा कि उस समय केवल पीपल का पेड़ और कुछ कमरे हुआ करते थे जहां पर अध्यापक बैठकर पढ़ाते थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने मॉडल टाऊन के इस राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय की नई बिल्डिंग बनाने के लिए 9.69 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की है जिससे इस स्कूल का नया भवन बनेगा। इसी तरह लाल बत्ती पर स्थित स्कूल के लिए 13.64 करोड़ रूपये का टैण्डर लगा दिया गया है उसकी भी नई बिल्डिंग बनकर तैयार होगी। उन्होंने बताया कि कच्चे कैम्प स्थित सरकारी स्कूल के लिए 70 लाख रूपये पहले दिए जा चुके हैं जिससे इस स्कूल की मरम्मत होगी। शहरी क्षेत्र के 5 स्कूलों के लिए मुख्यमंत्री मनोहलाल ने एक-एक करोड़ रूपये मंजूर किए हैं।

 

 

मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय पानीपत में टैब वितरित
मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय पानीपत में टैब वितरित

एडवांस शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बहुत बड़ा कदम: कृष्णलाल पंवार

पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जिस तरह से एडवांस शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है उससे बच्चे टैब के अन्दर ही पूरा पाठयक्रम और विश्व से सम्बंधित जानकारी हासिल कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि टैब में प्रतिदिन दो जीबी का डाटा भी फ्री दिया गया है। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनकी जानकारियां भी दी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बहुत अवसर प्रदान कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा खेलों का बजट 500 करोड़ किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में सांसद संजय भाटिया, विधायक प्रमोद विज और महिपाल ढांडा ने गरीब बच्चों की पढाई का खर्च उठाने का बीड़ा उठाया है जोकि प्रंसशनीय है। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा।

बच्चे टैब चलाने के लिए एक दूसरे का करें सहयोग: अन्जू भाटिया

सांसद संजय भाटिया के प्रतिनिधि के तौर पर पंहुची उनकी धर्मपत्नी अन्जू भाटिया ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को वितरित टैब पर खुशी जाहिर करते हुए इसे उन्नति का एक बहुत बड़ा हथियार भी बताया और कहा कि सभी बच्चें इसे अच्छी तरह से चलाना सिखें और एक दूसरे का सहयोग करें।

 

 

मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय पानीपत में टैब वितरित
मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय पानीपत में टैब वितरित
बच्चे बोले हैप्पी बर्थडे सीएम सर-थैंक्यू वैरी मच
उपायुक्त सुशील सारवान ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से छात्र ऑनलाईन और डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर पांएगे। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी टैब वितरित किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनेक परिवर्तन आए हैं और शिक्षा का स्वरूप भी बदला है। प्रदेश में भी तकनीक के युग में एक कदम आगे बढ़ाया है और मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों की ऑनलाईन शिक्षा के महत्व के दृष्टिगत टैब देने का जो ऐतिहासिक कदम उठाया है उससे पढ़ाई का नया तरीका इजाद होगा।

 

 

मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय पानीपत में टैब वितरित
मुख्यमंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय पानीपत में टैब वितरित
टैब अब विद्यार्थियों और अध्यापकों की शैक्षणिक गतिविधियों का हिस्सा बनेगा
यह टैब अब विद्यार्थियों और अध्यापकों की शैक्षणिक गतिविधियों का हिस्सा बनेगा। इससे सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी मनोबल बढ़ेगा। विद्यार्थी रिसर्च और प्रोजैक्ट वर्क से भी जुड़ सकेंगे। कार्यक्रम के बाद बच्चों ने विजयी चिन्ह बनाते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए हैप्पी बर्थडे सीएम सर-थैंक्यू वैरी मच कहा। अतिथियों ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।