यूथ वीरांगनाओं ने बांटे 38 महिलाओं को सूट और प्रमाण पत्र Distributed Suits And Certificates

0
1676
Distributed Suits And Certificates
Distributed Suits And Certificates

मनोज वर्मा, कैथल:
Distributed Suits And Certificates: यूथ वीरांगनाओं ने डॉ. भीम राव अम्बेडकर भवन, अंबेडकर नगर, वार्ड नं॰12 में 38 महिलाओं को सूट और चप्पल बांटी गई। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाओं ने जो मुफ़्त सिलाई सेंटर चलाया हुआ है, तो उसमें महिलाओं का कोर्स पूरा करके उन्हें सम्मानित भी किया गया।

महिलाएं फहरा रही परचम Distributed Suits And Certificates

यूथ वीरांगना पूजा ढींगडा ने बताया कि, महिलायें हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं, लेकिन यह भी कटु सत्य है कि, आज भी कई जगहों पर उन्हें लैंगिक असमानता, भेदभाव झेलना पड़ता है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहें हैं, ऐसे में हमारा यह कर्तव्य बनता है कि, हम महिलाओं की स्थिति समाज में बेहतर बनाने को लेकर प्रयासरत रहने का संकल्प लें।

महिलाओं को बताई उनकी गुणवत्ता Distributed Suits And Certificates

महिलाएं भी पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं तो इसी कड़ी में यूथ वीरांगनाओं ने महिलाओं को मुफ़्त में सिलाई सिखाकर उन्हें रोजगार दिया। पार्षद शशि किरण भी वहां उपस्थित थी। उन्होंने महिलाओं को समझाया कि, आप भी किसी से कम नहीं हो। आप भी कुछ ना कुछ काम करके आगे बढ़ सकते हो। उन्होंने यूथ वीरांगनाओं के इस कार्य को बहुत सराहा। जिला अध्यक्ष यूथ वीरांगना रूबी अरोड़ा ने एम सी शशि किरण को सम्मानित किया। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाए रूबी अरोड़ा, पूजा ढी़ंगडा, ममता, अनिता, गीता, पूनम ढींगड़ा, सुनीता, कंचन, संतोष, नीलम, रीतू, इंदू, नीता आदि उपस्थित थी।

Read Also : Toll Plaza Started Near Jharothi हरियाणा में एक और सफर होगा महंगा

Read Also : Statement of Deputy CM पांच राज्यों के चुनावी परिणाम पर बोले डिप्टी सीएम, कहा- कांग्रेस देश से समाप्त

Connect With Us : TwitterFacebook