आज समाज डिजिटल,पठानकोट:
Distributed learning driving license to 40 students:विद्या एजुकेशन सोसाइटी एवं महाजन सभा सुजानपुर की ओर से संयुक्त रूप से एक कैंप लगाकर सुजानपुर के 40 विद्यार्थियों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बांटे गए | (Distributed learning driving license to 40 students)इस दौरान जानकारी देते हुए सोसायटी अध्यक्ष विजय पासी एवं महाजन सभा के अध्यक्ष सुनील महाजन एवं लायंस क्लब के चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने बताया कि गत दिनों पहले सुजानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए कैंप में आवेदन फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों के ट्रांसपोर्ट कार्यालय में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बना कर आज उन्हें वितरित किए गए हैं और साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों की पूरी पालना करने हेतु जागरूक किया गया है |
उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा आगे भी ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे और साथ ही सामाजिक कार्य में अपना योगदान देने हेतु यह सभी क्लब में हमेशा तत्पर रहेंगी | इस अवसर पर सुरेश महाजन, करणेश महाजन, विनोद महाजन, विनय महाजन, राजीव खोसला, नरेंद्र गुप्ता,  डॉ .एमएल अत्रि, डा. तरसेम सिंह आदि उपस्थित थे |