Aaj Samaj (आज समाज),Innerwheel Club Panipat Midtown,पानीपत : इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की ओर से चार्टर प्रेसिडेंट कंचन सागर ने बुधवार को सेक्टर -17 में जरूरतमंदों को इनरव्हील ब्रांड के छाते बांटे। जिस से इनरव्हील जो कि महिलाओं की एकमात्र सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय संस्था है, यह जानकारी क्लब प्रधान नीतू छाबड़ा और सम्पादिका स्वाति गोयल ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि धनतेरस के उपलक्ष्य में दो दिन पहले ही छाते बांट दिए। धनतेरस के समय बड़े बुजुर्गों का भी सम्मान करना चाहिए। अपने से छोटों के साथ सम्मान पूर्वक बातें करनी चाहिए। नीतू छाबड़ा और कंचन सागर ने कहा कि धनतेरस पर संकल्प लीजिए कि इस समय या आगे आने वाले समय में कभी भी छल कपट का सहारा नहीं लेंगे। झूठ से दूर रहेंगें। वहीं पूर्व प्रधान सांझी सागर ने सच्चाई के मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। इससे हम सच्चे मन से मां लक्ष्मी का पूजन कर पाएंगे। इस अवसर पर सचिव डॉ.अनु कालड़ा और उप प्रधान मुक्ता नागपाल मौजूद रहे।
- NGT On AQI Serious Situation: गंभीर होते वायु प्रदूषण पर एनजीटी भी चिंतित, 7 राज्यों से मांगी रिपोर्ट
- Supreme Court On Pollution: पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए दिवाली से पहले बैठक करें सभी पक्ष
- UN On Israel-Hamas War: गाजा वासियों पर हमले, घेरकर उन्हें सुविधाओं से दूर रखना स्वीकार नहीं
Connect With Us: Twitter Facebook