आज समाज डिजिटल ,उदयपुर, 17 मार्च:
मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान ने शुक्रवार को सेटेलाइट हॉस्पिटल सेक्टर-6 में भर्ती व चिकित्सा लाभ लेने आए रोगियों को फल वितरित किए |
संस्थान संस्थापक चेयरमैन कैलाश मानव एवं संस्थापिका कमला देवी ने बताया कि करीब 150 रोगियों को बिस्किट व सेब -केले आदि फल बांटे गए | इस सेवा शिविर का नेतृत्व कुलदीप सिंह शेखावत ने किया |
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थपथपाई कैथल भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच की पीठ
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने नहीं भाजपा नेताओं ने देश की छवि धूमिल की : कुमारी शैलजा
यह भी पढ़ें : भोजन की प्लास्टिक पैकेजिंग पर जनहित में सांसद कार्तिक शर्मा ने किया ये सवाल
Connect With Us: Twitter Facebook